
मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट में जो तूफान आया है, वह सिडनी टेस्ट में भी दिखाए देगा. शुक्रवार से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. रोहित शर्मा सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज ही नहीं बल्कि बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रोहित ने बीती 15 पारियों में 11 की औसत से 164 रन बनाए हैं. भारतीय टीम एक समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की प्रवल दावेदार थी. लेकिन इसके बाद चीजें तेजी से बदली.
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. इसके भारत की संभावनाओं को चोट पहुंची. लेकिन मेलबर्न में मिली हार ने भारत की उम्मीदों को करारा झटका दिया और अब उसके टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर निर्भर करेगी. इसके अलावा खबरें यह भी है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 विश्व विजेता टीम के हिस्सा मदन लाल ने एनडीटीवी से बात की है. रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिए जाने पर मदन लाल ने इसे टीम के हित में उठाया कदम बताया है. मदन लाल ने कहा,"मुझे लगता है कि यह सही फैसला है, वह फॉर्म में नहीं हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला कर लिया होगा. यदि आप किसी और के साथ जा सकते हैं, तो यह बेहतर हो सकता है. यह एक टीम खेल है. इसलिए सर्वश्रेष्ठ टीम को खेलना होगा, जो लोग रन बना रहे हैं, उन्हें भी मौका देना होगा. मुझे लगता है कि यह टीम के लिए अच्छा है, रोहित शर्मा को अगले मैच के लिए आराम दिया गया."
वहीं बतौर कोच गौतम गंभीर के लिए यह फैसला कितना आसान होगा कि वो कप्तान को ही ड्रॉप कर दें, इसको लेकर मदन लाल ने कहा,"यह कठिन है, क्योंकि आपको कप्तान से बात करनी है. एक या दो वरिष्ठ खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से जाकर बात करनी होती है और टीम के हित में सर्वश्रेष्ठ फैसला लेते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें रोहित शर्मा से बातचीत की होगी और उनसे सलाह ली होगी. आप जानते हैं कि यह स्थिति है और आप इसके बारे में क्या सोचते हैं. और अगर उसने कहा ठीक है, यह काफी उचित है. कोई और टीम में मेरी जगह आएगा क्योंकि मैं अच्छी फॉर्म में नहीं हूं, तो यह सबसे अच्छी बात है."
रोहित शर्मा क्या सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं रोहित के संन्यास को लेकर मदन लाल ने कहा,"मुझे नहीं पता, यह रोहित शर्मा का बहुत ही निजी फैसला होगा, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वह आगे खेलना जारी रख सकते हैं तो उन्हें प्रदर्शन करना होगा. यह मुख्य बात है." "उसके मन में कुछ विचार होंगे कि टेस्ट मैच के बाद उसे जारी रखना है या नहीं और उसे बाकी टेस्ट मैच क्यों चुनना है."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट? जानें क्या है कप्तान का आगे का प्लान
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा को 'आराम', आकाशदीप बाहर, सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI को लेकर ऐसा है समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं