कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी (फाइल फोटो)
धर्मशाला:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में कप्तान विराट कोहली का भाग लेना संदिग्ध हो गया है जिनके कवर के तौर पर मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है. कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी. अय्यर शुक्रवार सुबह धर्मशाला पहुंचेंगे लेकिन अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे जो सुबह 9:30 पर शुरू होगा. समझा जाता है कि कोहली का अंतिम एकादश में शामिल होना सुबह के सत्र में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगा.
भारतीय कप्तान ने गुरुवार को नेट अभ्यास नहीं किया ताकि वह कंधे को आराम दे सकें. युवा अय्यर को घरेलू सत्र में मुंबई के लिये अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था. कोहली आज अभ्यास के दौरान मैदान पर मौजूद थे. उनके दाहिने कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने वार्म अप किया लेकिन अभ्यास नहीं किया. इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट के लिये नहीं चुना जायेगा. एक सूत्र ने बताया, ‘‘शमी रांची में हैं चूंकि फरहार्ट उनकी फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं. वह आखिरी टेस्ट के लिये टीम में नहीं होंगे.’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय कप्तान ने गुरुवार को नेट अभ्यास नहीं किया ताकि वह कंधे को आराम दे सकें. युवा अय्यर को घरेलू सत्र में मुंबई के लिये अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था. कोहली आज अभ्यास के दौरान मैदान पर मौजूद थे. उनके दाहिने कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने वार्म अप किया लेकिन अभ्यास नहीं किया. इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट के लिये नहीं चुना जायेगा. एक सूत्र ने बताया, ‘‘शमी रांची में हैं चूंकि फरहार्ट उनकी फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं. वह आखिरी टेस्ट के लिये टीम में नहीं होंगे.’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं