
4.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को स्मिथ ने खेला| रन नहीं हुआ|
4.4 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
4.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टंप्स के काफी बाहर डाली गई गेंद| कीपर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और पैड्स को लगती हुई बॉल कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
4.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
4.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
3.6 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मिचेल मार्श के बल्ले से आती हुई!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाया| बॉल गई सीधा समा रेखा के पार चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
3.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई बॉल पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं हो सका|
3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल मार्श के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं हो सका|
2.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
2.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
2.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
2.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से शॉर्ट लेग की ओर खेला| स्मिथ रन लेने भागे और एक रन ले लिया|
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!!! पहला झटका यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया टीम को लगता हुआ!! ट्रैविस हेड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 5/1 ऑस्ट्रेलिया|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री ट्रैविस हेड के बल्ले से आती हुई!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को पॉइंट की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
1.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं हुआ|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
0.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ट्रेविस हेड ने अपना खाता खोला!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...
(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
टॉस गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि टॉस ना जीतना हमारे लिए बेहतर रहा क्योंकि मुझे नहीं पता था कि पहले इस पिच पर क्या करना सही होगा| हम पहले बल्लेबाज़ी करने को तैयार हैं| आगे स्मिथ ने कहा कि एलेक्स कैरी बीमार हैं इसलिए उनकी जगह जोश इंगलिस खेल रहे हैं| जाते-जाते स्टीव स्मिथ ने बताया कि डेविड वॉर्नर भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए मिचेल मार्श सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे हार्दिक ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू भी आएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने आज के मैच में चार तेज़ गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है|
टॉस - भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं होंगे तो उनके स्थान पर हार्दिक पंड्या जिनकी टीम में वापसी हुई है वो कप्तानी कराते नज़र आयेंगे| रोहित के स्थान पर ईशान पहले मैच में हमें गिल के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए दिख सकते हैं जबकि मध्यक्रम में कोहली के साथ, स्काई, राहुल और हार्दिक की तिकड़ी दिखेगी| वहीँ गेंदबाजी में कुलचा की वापसी भी हुई है जो काफी असरदार होगी| जबकि एक लम्बे समय बाद जड्डू भी सफ़ेद गेंद से खेलते नज़र आयेंगे| तो ऐसे में कौन सी टीम किसपर हावी होती है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा| अब देखना ये है कि वानखेड़े के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में कौनसी टीम जीत के साथ श्रृंखला का आगाज़ करती है|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में हमारे साथ| जो वानखड़े के मैदान पर होने जा रहा है| जी हाँ दोस्तों एक शानदार टेस्ट सीरीज के बाद अब ये दोनों टीमें एकदिवसीय क्रिकेट में अपने हाथ आज़माने को देखेंगी| टेस्ट श्रृंखला का नतीजा पूरी तरह से भारत के पक्ष में गया और साथ ही साथ दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली थी| ये तो हुई टेस्ट क्रिकेट की बात लेकिन मौजूदा साल वनडे वर्ल्ड कप का है जो भारत में ही होना है| इस श्रृंखला में दोनों ही टीमों को अपनी-अपनी तैयारियों को पूरा करने का एक बेहतर मौका होगा| एक तरफ भारत अपनी फुल पैक्ड साइड के साथ यहाँ उतरेगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई खैमे में भी कुछ दिग्गजों की वापसी होगी| कप्तान पैट कमिंस के ना होने से स्टीव स्मिथ ही टीम की कमान संभालेंगे जबकि वॉर्नर, स्टोइनिस, मिचेल मार्श और मैक्सवेल जैसे दिग्गज टीम के साथ जुड़ते हुए नज़र आयेंगे|
…मैच डे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|