विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: Ind vs Aus, Score 1st T20I: आक्रामक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल (46 ), क्रिस लिन (37) और हरफनमौला मार्कस स्‍टोइनिस (नाबाद 33) की बेहतरीन पारियों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आज यहां पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ निर्धारित 17 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाने में सफल हो गई. बारिश के कारण भारत का स्‍कोर पुनर्निर्धारित करके 17 ओवर में 174 रन का किया गया और ओवरों की संख्‍या 17-17 कर दी गई. ब्रिस्‍बेन के गाबा मैदान पर भारत के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीता और ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्‍ट्रेलिया ने डासी शॉर्ट का विकेट तो जल्‍द गंवा दिया लेकिन इसके बाद एरोन फिंच और क्रिस लिन ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 40 रन की साझेदारी कर डाली. इस दौरान लिन ने ज्‍यादा आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार छक्‍के लगाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के आउट होने के बाद मैक्‍सवेल और स्‍टोइनिस ने स्‍कोर तेजी से बढ़ाने की जिम्‍मेदारी उठाई. मैक्‍सवेल ने इस दौरान क्रुणाल पंड्या को लगातार तीन छक्‍के लगाए और टीम को 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम निर्धारित 17 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई और उसे मैच में चार रन की हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन टी20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
 

India vs Australia, Live Score 1st T20  at Gabba, Brisbane:

क्रीज पर जमे दिनेश कार्तिक व पंत, रोमांचक मोड़ पर फंसा मैच
भारत को लगा तीसरा झटका, कप्तान कोहली 4 रन बनाकर आउट
बारिश के बाद अब फिर से खेल शुरू.
बारिश की वजह से खेल रुका. मार्क स्टोइनिस 30 रन बनाकर क्रीज पर है, वहीं मैक्सवेल 46 रन पर हैं.
India vs Australia, Live Score 1st T20: मैक्सवेल-स्टोइनिस की जोड़ी की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी, स्कोर 150 पार.
मैक्सवेल ने क्रुनाल पांड्या को लगाए लगातार तीन छक्के.
13 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 104 रन है. डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच और क्रिस लिन आउट हुए हैं. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 10 और मार्कस स्‍टोइनिस 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलियो को लगा तीसरा झटका, कुलदीप ने खतरनाक क्रिस लिन को 37 रनों पर आउट किया. 
ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, कप्तान एरॉन फिंच को कुलदीप यादव ने किया ऑउट. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/2.
खलील अहमद के एक ओवर में लीन ने लगाए तीन छक्के, ओवर में बने कुल 21 रन.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, खलील अहमद ने शॉर्ट को आउट किया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच शुरू. 
टीम इंडिया :
टीम इंडिया में से युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया गया है. उनकी जगह पर क्रुनाल पांड्या को मौका मिला है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच: टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसलाा किया.
पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी, लिहाजा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो यह अभी तक मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी (Ball-Tampering) विवाद से उबर नहीं सकी है. 

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, बेन मैकडरमोट, एलेक्‍स कोरे, एंड्रयू टाय, एडम जाम्‍पा, जेसन बेहरेनडोर्फ, बिली स्‍टेनलेक.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com