
टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में अपने उसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी. सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे और इसमें वह किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं होंगे. बेशक कागज पर ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के मुकाबले भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन मेहमानों को अतिउत्साह से बचना होगा. जीत के बाद भारतीय कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने जो बयान दिए हैं उनसे वह कई दिग्गजों के निशाने पर हैं. ऐतिहासिक जीत के बाद अगर भारतीय टीम मैदान पर अतिउत्साह दिखाती है तो नुकसान उसे उठाना पड़ सकता है. कोहली की कप्तानी में भारत ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है, लेकिन जो आस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में थी उसके मुकाबले मेजबान सीमित ओवरों में ज्यादा बेहतर हैं. ऐसे में भारत को सतर्क रहकर मैदान पर उतरना होगा. मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज पीटर सिडनी को 11 की टीम में जगह दी गई है. दूसरी अोर, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल सिडनी वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
विराट कोहली ने केएल राहुल और हार्दिक पंड्या पर दिया बयान, महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी
Who will be lifting this after the third ODI at the MCG in a week? #AUSvIND pic.twitter.com/bQ65NdkaMD
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2019
टेस्ट में भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन का अहम योगदान था. वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाज फिर बड़ी भूमिका में होंगे और उन्हीं के कंधों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. तेज गेंदबाजी में टीम की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पर होगी. टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 21 विकेट लेने वाले बुमराह को टीम प्रबंधन ने वनडे सीरीज में आराम देने का फैसला किया है और उनके स्थान पर युवा मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है. वनडे सीरीज में बुमराह के नहीं होने से तेज गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में शमी और भुवनेश्वर के कंधों पर भार बढ़ गया है. शमी टेस्ट में बुमराह के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
JUST IN: Aussie XI for first @GilletteAU ODI against India named: https://t.co/0BViC0soR6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2019
भारतीय स्पिनर इस सीरीज में भी बड़ा रोल निभा सकते हैं. मध्य ओवरों में 'चाइनामैन' कुलदीप यादव और दाएं हाथ के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों ने पिछले एक साल में हर जगह टीम को सफलता दिलाई है. दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत और इंग्लैंड में सीमित ओवरों में भी इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरी ओर,बल्लेबाजी की बात की जाए तो कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी निभानी है. अंबाती रायुडू ने हाल ही में जो प्रदर्शन किया है उससे भारत की नंबर-4 की चिंता को लगभग खत्म कर दिया है. यह सीरीज वर्ल्डकप से पहले रायुडू के लिए नंबर-4 पर अपने दावे को और पुख्ता करने वाली साबित होगी. निचले क्रम में केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या टीम के लिए अहम योगदान देंगे.
टीम इंडिया ने 'बड़बोले' रिकी पोंटिंग और इयान चैपल को इस मामले में गलत साबित किया...
The #MenInBlue are all set and raring to go ahead of the 1st ODI against Australia#AUSvIND pic.twitter.com/D2vVjHoGPw
— BCCI (@BCCI) January 11, 2019
मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने वनडे सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें टेस्ट टीम के सात सदस्य हैं . टीम की कमान मौजूदा समय में शॉर्टर फॉर्मेट मेंऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एरॉन फिंच के हाथों में है. फिंच का बल्ला लाल गेंद पर अपने प्रहार दिखाने में बेशक नाकाम रहा हो लेकिन सफेद गेंद पर उनके बल्ले का जोर अगर चल गया तो भारत के लिए परेशानी खड़ी होना निश्चित है. वनडे में फिंच के अलावा ग्लैन मैक्सेवल पर भी मेजबान टीम का भार होगा. वैसे, भारत के मजबूत गेंदबाजी क्रम से पार पाना आस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्दी होगी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जो खिलाड़ी छुपे रुस्तम साबित हो सकेत हैं वो हैं मार्कस स्टोइनिस और बिली स्टेनलेक. इन दोनों को भारत किसी भी तरह से हल्के में नहीं ले सकता. गेंदबाजी की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस, तीनों को इस सीरीज में आराम दिया है. ऐसे में लंबे अंतराल बाद वापसी कर रहे पीटर सिडल के पास वर्ल्डकप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का यह अच्छा मौका है. सिडल के अलावा स्टेनलेक और जेसन बेहरेनडोर्फ को मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम को रोकने की चुनौती उठानी पड़ेगी. स्पिन में मेजबान टीम के पास ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रूप में दो विकल्प हैं. लियोन ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा किया है लेकिन वनडे में उन्हें अपने आप को साबित करना होगा. लियोन ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी में से.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे (विकेटकीपर), नाथन लियोन, पीटर सिडल, जे. रिचर्डसन और जेहन बेहेरेनडोर्फ.(इनपुट: आईएएनएस)
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद यह बोले विराट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं