T20 World Cup 2024 : भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh T20 Team) ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है. भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी पसंद के 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता है. अपनी इस टीम में भज्जी ने हार्दिक पंड्या ,श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है. बल्कि भज्जी ने शिवम दुबे, संजू सैमसन और आवेश खान पर विश्वास जताया है. ओपनर के तौर पर टर्बनेटर की पसंद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बने हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर भज्जी ने विराट कोहली को जगह दी है
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने भारतीय प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह
इसके अलावा नंबर 4 पर हरभजन की पसंद सूर्यकुमार यादन बने हैं. वहीं, इस टीम में भज्जी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी चुना है, इसके अलावा रिंकू सिंह को भज्जी ने जगह दी है. ऑलराउंडर के लिए भज्जी की पसंद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा बने हैं.
पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर जगह दी है. वहीं, भज्जी ने तेज गेंदबाज के लिए जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक य़आदव पर भरोसा जताया है.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh on Indian T20 World Cup Team) द्वारा चुनी गई इस टीम में चौंकाते हुए 15 मेंबर में शुभमन गिल का नाम नहीं है. जो यकीनन फैन्स को हैरान कर रहा है. गिल का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा रहा है, इसके बाद भी भज्जी की पसंद गिल नहीं बन पाएं हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान चयनकर्ता जल्द ही करने वाले हैं. जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारतीय टीम अबतक केवल एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता बन पाई है.
भज्जी के द्वारा चुनी गई टीम (Indian Predicted Team for T20 World Cup 2024)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादल, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं