विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

बड़ी खबर : एशिया कप के लिए भारत टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

Asia Cup Team announced : ऐसे मे भारतीय टीम के चयन पर सभी की नजरें बनी हुईं थी. टीम की घोषणा से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 

बड़ी खबर  : एशिया कप के लिए भारत टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर
एशिया कप 2022(Asia Cup) इस महीने की 28 तारीख से शुरू हो रहा है
नई दिल्ली:

एशिया कप 2022(Asia Cup) इस महीने की 28 तारीख से शुरू हो रहा है. यह खबर पहले ही आ चुकी थी कि भारतीय टीम का ऐलान (Asia Cup Team announced) 8 अगस्त को हो सकता है. ऐसे में चयन पर सभी की नजरें बनी हुईं थी. टीम की घोषणा से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 

तीन बड़ी बातें : 

  • विराट कोहली और केएल राहुल की भारतीय टीम में वापसी.
  • हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं.
  • ईशान किशन और संजू सैमसन के लिए कोई जगह नहीं.

भारतीय टीम  इस प्रकार है : 

रोहित (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, पंत, दीपक, दिनेश कार्तिक, हार्दिक, जडेजा, आर अश्विन, चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

बैक-अप: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए टीम (Team India Squad) का चयन करने वाले चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द था कि वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कैसे टीम में फिट करें.  अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव सभी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब चयनकर्ताओं को ध्यान से 15 सदस्यीय टीम चुननी थी. बता दें कि अमेरिका में सोमवार सुबह के समय मीटिंग हुई. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा वर्चुअल रूप से शामिल हुए,  चयनकर्ता बाद में मुंबई में मिलेंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: