इयान बॉथम की फाइल तस्वीर (फोटो साभार: ट्विटर)
बर्लिन:
टी-20 क्रिकेट की चमक-दमक से खुद को दूर रखने वाले इयान बॉथम का मानना है कि भारत को समझना होगा कि खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप के अलावा भी क्रिकेट है।
भारतीय क्रिकेट से निराश बॉथम
लारेस विश्व खेल पुरस्कारों के इतर इस महान ऑलराउंडर ने भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'फिलहाल मैं भारतीय क्रिकेट से निराश हूं। क्रिकेट 20 ओवर के मैचों से कहीं अधिक है, उन्हें यह समझने की जरूरत है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले मुझे हमेशा रोमांचित करते हैं, लेकिन फिलहाल मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।'
बॉथम के निराश होने के पीछे ठोस वजह है। भारत ने इंग्लैंड के दौरे पर पिछली दो सीरीज 0-4 और 1-3 के अंतर से गंवाई, जबकि 2012 में इंग्लैंड से घरेलू सीरीज में भी हार गया।
'टेस्ट क्रिकेट में कहां जा रहा है भारत'
बॉथम ने कहा, 'भारत टेस्ट क्रिकेट में कहां जा रहा है। टीम के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। क्या यह ट्वेंटी-20 से संतुष्टता है। भारत को पता लगाना होगा।' भारत भले ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हो, लेकिन बॉथम इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए मुझे रैंकिंग समझ में नहीं आती। मेरे हिसाब से इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
भारतीय क्रिकेट से निराश बॉथम
लारेस विश्व खेल पुरस्कारों के इतर इस महान ऑलराउंडर ने भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'फिलहाल मैं भारतीय क्रिकेट से निराश हूं। क्रिकेट 20 ओवर के मैचों से कहीं अधिक है, उन्हें यह समझने की जरूरत है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले मुझे हमेशा रोमांचित करते हैं, लेकिन फिलहाल मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।'
बॉथम के निराश होने के पीछे ठोस वजह है। भारत ने इंग्लैंड के दौरे पर पिछली दो सीरीज 0-4 और 1-3 के अंतर से गंवाई, जबकि 2012 में इंग्लैंड से घरेलू सीरीज में भी हार गया।
'टेस्ट क्रिकेट में कहां जा रहा है भारत'
बॉथम ने कहा, 'भारत टेस्ट क्रिकेट में कहां जा रहा है। टीम के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। क्या यह ट्वेंटी-20 से संतुष्टता है। भारत को पता लगाना होगा।' भारत भले ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हो, लेकिन बॉथम इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए मुझे रैंकिंग समझ में नहीं आती। मेरे हिसाब से इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इयान बॉथम, टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया, टी-20 क्रिकेट, Ian Botham, Test Cricket, Team India, T20 Cricket