विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2012

‎भारतीय टीम भी करे पाकिस्तान का दौरा : आफरीदी

‎भारतीय टीम भी करे पाकिस्तान का दौरा : आफरीदी
कराची: पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद आफरीदी का मानना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली तभी पूर्णत: सफल होगी, जब भारतीय टीम भी पाकिस्तान का दौरा करे।

कोलंबो से कराची पहुंचने के बाद आफरीदी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, यह अच्छी खबर है कि द्विपक्षीय संबंध बहाल हो रहे हैं। यह अच्छी बात है कि पाकिस्तानी टीम इस साल भारत दौरे पर जाएगी और यह बड़ी शृंखला होगी, लेकिन मेरा मानना है कि भारत को भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए।

पत्नी के बीमार होने के कारण आफरीदी श्रीलंका प्रीमियर लीग से बीच में ही लौट आए हैं, जहां वह राहुना रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि पाकिस्तान और भारत नियमित तौर पर एक-दूसरे से खेलते रहें। भारतीय टीम को भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए, जिससे पाकिस्तान दूसरे देशों को भी यहां आकर खेलने के लिए तैयार कर सकेगा। पाकिस्तान की टीम दिसंबर के आखिर में भारत दौरे पर तीन वन-डे और दो टी-20 मैच खेलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद आफरीदी, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत दौरा, Shahid Afridi, Indo-Pak Cricket Relations, India-Pakistan Cricket Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com