भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हालैंड के हेग में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई कर लिया। एफआईएच द्वारा जारी विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि हो गई।
विश्व कप अगले साल 31 मई से 15 जून तक होना है। न्यूजीलैंड में रविवार को पुरुष और महिला वर्ग की ओशियाना कप उपमहाद्वीपी चैम्पियनशिप खत्म होने के बाद भारत की भागीदारी सुनिश्चित हो गई।
इसमें विजेता का विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना तय था। चूंकि दोनों ऑस्ट्रेलियाई टीम हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में शानदार प्रदर्शन के कारण विश्व कप में पहले ही जगह बना चुकी हैं तो लीग की शीर्ष तीन टीमों के अलावा ऐसी टीम के लिए दरवाजे खुले थे, जिसने विश्व कप में क्वालीफाई ना किया हो।
भारतीय पुरुष टीम हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में छठे स्थान पर रही थी, जिससे उसे विश्व कप में जगह मिल गई। महिला वर्ग में बेल्जियम ने विश्व कप का टिकट कटाया।
कुल 22 टीमें (11 महिला और 11 पुरुष) विश्व कप में जगह बना चुकी हैं और अब सिर्फ दो कोटा स्थान खाली रह गए हैं । यह 18 से 24 नवंबर तक कीनिया में होने वाले अफ्रीकी कप की विजेता टीमों को मिलेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं