विज्ञापन

India vs Pakistan: एशिया कप में भारत-पाक राइवलरी के टॉप 5 रोचक फैक्ट्स, जानकर चौंक जाएंगे

India–Pakistan cricket rivalry in Asia Cup: 1984 में एशिया कप  का पहला संस्करण खेला गया था.  साल  2023 तक, भारत ने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है.

India vs Pakistan: एशिया कप में भारत-पाक राइवलरी के टॉप 5 रोचक फैक्ट्स, जानकर चौंक जाएंगे
Top 5 Insane facts about IND vs PAK rivalry
  • एशिया कप में भारत- पाकिस्तान के बीच कुल अठारह मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने दस और पाकिस्तान ने छह मैच जीते हैं.
  • भारत ने अब तक आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका ने छह और पाकिस्तान ने दो बार यह ट्रॉफी जीती है.
  • भारत और पाकिस्तान कभी भी एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने नहीं हुए हैं, एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India–Pakistan cricket rivalry : एशिया कप में दोनों फॉर्मेट में मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 18 मैच हुए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत और 6 में पाकिस्तान को जीत मिली है. 1984 में एशिया कप  का पहला संस्करण खेला गया था.  साल  2023 तक, भारत ने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारतीय टीम ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.  श्रीलंका छह खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में जीत हासिल की है.  पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में दो बार यह ट्रॉफी जीती है. (IND vs PAK in the Asia Cup)

(IND vs PAK head-to-head in the Asia Cup). एशिया कप में दोनों फॉर्मेट में मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 18 मैच हुए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत और 6 में पाकिस्तान को जीत मिली है और दो मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए थे. 

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर vs पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर, किसमें कितना है दम ?

अब एक बार फिर एशिया कप का आगाज होने वाला है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला 14 सितंबर को यूएई में खेला जाएगा. ऐसे में जानते है ंएशिया कप में भारत और पाक मैच को लेकर टॉप 5 रोचक तथ्य के बारे में.

'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: टॉप 5 रोचक फैक्ट्स, जानकर चौंक जाएंगे

1- भारत और पाकिस्तान कभी भी एशिया कप के फ़ाइनल में आमने-सामने नहीं हुई है. अगर भारत और पाकिस्तान इस एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंच जाते हैं, तो यह पहली बार होगा जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एशिया कप फ़ाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी. इस बार दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने की दावेदार है. 

2 भारत 16 संस्करणों में से 10 बार फाइनल में पहुंचा है और 8 बार जीता है. दिलचस्प बात यह है कि भारत और श्रीलंका के बीच कुल एशिया कप में 10 फाइनल मैच हुए हैं. 

3- पाकिस्तान 6 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है और 2002 तथा 2012 में जीता है, जहां उसने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया था. 

4- भारत-पाक संबंधों में तनाव के कारण, पाकिस्तान द्वारा आयोजित होने वाला 1993 का एशिया कप रद्द कर दिया गया था. 

5-पाकिस्तान ने भारत की ओर से आयोजित 1991 के एशिया कप में भाग नहीं लिया था

1984 से 2023 तक एशिया कप विजेता (Asia Cup Winners from 1984 to 2023)

संस्करणसालविजेताउपविजेतामेजबान
11984भारत NAUAE
21986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
31988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
41990-91भारतश्रीलंकाभारत
51995भारतश्रीलंकाUAE
61997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
72000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
8 2004 श्रीलंकाभारत श्रीलंका
92008श्रीलंकाभारत पाकिस्तान
102010 भारतश्रीलंका श्रीलंका 
112012पाकिस्तानबांग्लादेश बांग्लादेश 
122014श्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
132016भारत बांग्लादेशबांग्लादेश
14 2018भारतबांग्लादेशUAE
15 2022श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
162023भारत श्रीलंकाश्रीलंका/पाकिस्तान    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com