विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच के लिए करुण नायर टीम में शामिल

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच के लिए करुण नायर टीम में शामिल
करुण नायर (फाइल फोटो)
मुंबई: कर्नाटक के दाएं हाथ के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज करुण नायर को चयनकर्ताओं ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. नायर को चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में जगह दी गई है.

करुण नायर दो वन-डे खेल चुके हैं. घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बूते उन्हें 2015 में टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका में चोटिल मुरली विजय की जगह बुलाया गया था, लेकिन करुण अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाए थे. एक बार फिर उन्हें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चोट लगने की वजह से टीम में जगह दी गई है.

धवन को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चोट लगी थी. स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी है. भारतीय टीम आठ अक्तूबर से इंदौर में सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी. तीन मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी जीत के बूते टेस्ट रैंकिंग में भी टीम नंबर वन बन गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करुण नायर, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट शृंखला, तीसरा टेस्ट मैच, टीम इंडिया, क्रिकेट, Cricket, Karun Nayar, India-New Zealand Test Series, Third Test Match, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com