
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 22 सितंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए यह 500वां टेस्ट होगा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 या उससे ज्यादा मैच सिर्फ तीन टीमों ने खेला है. कानपुर टेस्ट के बाद अब इस लिस्ट में चौथी टीम के रूप में टीम इंडिया का भी नाम शामिल हो जाएगा. सबसे ज्यादा 976 टेस्ट मैच इंग्लैंड ने खेले हैं. दूसरे नंबर पर 791 टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम है और तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ टीम है जिसने 517 मैच खेले हैं.
इंग्लिश टीम ने 1877 में टेस्ट खेलने की शुरुआत की और अब तक 976 टेस्ट खेल चुकी है. टीम ने इस दौरान 350 मैच जीते और 284 मैच हारे और 342 मैच ड्रॉ रहे. इंग्लैंड टीम की जीत का प्रतिशत 35.86 है. वहीं 1877 से ही टेस्ट खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने 791 टेस्ट में से 372 मैच जीते और 211 मैच हारे हैं. कंगारू टीम के खाते में 206 ड्रॉ मैच के साथ दो टाई मैच भी है. टीम का जीत का प्रतिशत 47.02 है. तीसरे नंबर पर मौजूद वेस्ट इंडीज़ ने 1928 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. विंडीज़ टीम इस दौरान 517 टेस्ट खेलते हुए 164 मैच ही जीत सकी है. टीम को 179 मैच में हार के साथ 173 मैच ड्रॉ और एक टाई देखने को मिला. टीम की जीत का प्रतिशत 31.72 का है.
इस लिस्ट में भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया. 499 मैच खेल चुकी टीम इंडिया के खाते में 129 जीत के साथ 157 हार हैं. भारत का एक टेस्ट टाई रहा है जबकि 212 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने 25.85 फीसदी मैच जीते हैं.
टीम इंडिया का 500वां टेस्ट मुकाम हासिल करने का जश्न मनाने की तैयारी बीसीसीआई कर रही है. लेकिन खबरों के मुताबिक इस जश्न में बोर्ड ने अपने पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को नहीं बुलाया है. जश्न में आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन को भी नहीं बुलाया जाएगा. माना जा रहा है कि हाल के दिनों में आईसीसी और बीसीसीआई में कई मुद्दों को लेकर हुई तनातनी की वजह से यह फैसला लिया गया है.
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले देश
देश मैच
इंग्लैंड 976
ऑस्ट्रेलिया 791
वेस्ट इंडीज़ 517
भारत 499
न्यूज़ीलैंड 412
दक्षिण अफ्रीका 402
पाकिस्तान 399
श्रीलंका 251
ज़िंबाब्वे 99
बांग्लादेश 93
इंग्लिश टीम ने 1877 में टेस्ट खेलने की शुरुआत की और अब तक 976 टेस्ट खेल चुकी है. टीम ने इस दौरान 350 मैच जीते और 284 मैच हारे और 342 मैच ड्रॉ रहे. इंग्लैंड टीम की जीत का प्रतिशत 35.86 है. वहीं 1877 से ही टेस्ट खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने 791 टेस्ट में से 372 मैच जीते और 211 मैच हारे हैं. कंगारू टीम के खाते में 206 ड्रॉ मैच के साथ दो टाई मैच भी है. टीम का जीत का प्रतिशत 47.02 है. तीसरे नंबर पर मौजूद वेस्ट इंडीज़ ने 1928 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. विंडीज़ टीम इस दौरान 517 टेस्ट खेलते हुए 164 मैच ही जीत सकी है. टीम को 179 मैच में हार के साथ 173 मैच ड्रॉ और एक टाई देखने को मिला. टीम की जीत का प्रतिशत 31.72 का है.
इस लिस्ट में भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया. 499 मैच खेल चुकी टीम इंडिया के खाते में 129 जीत के साथ 157 हार हैं. भारत का एक टेस्ट टाई रहा है जबकि 212 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने 25.85 फीसदी मैच जीते हैं.
टीम इंडिया का 500वां टेस्ट मुकाम हासिल करने का जश्न मनाने की तैयारी बीसीसीआई कर रही है. लेकिन खबरों के मुताबिक इस जश्न में बोर्ड ने अपने पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को नहीं बुलाया है. जश्न में आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन को भी नहीं बुलाया जाएगा. माना जा रहा है कि हाल के दिनों में आईसीसी और बीसीसीआई में कई मुद्दों को लेकर हुई तनातनी की वजह से यह फैसला लिया गया है.
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले देश
देश मैच
इंग्लैंड 976
ऑस्ट्रेलिया 791
वेस्ट इंडीज़ 517
भारत 499
न्यूज़ीलैंड 412
दक्षिण अफ्रीका 402
पाकिस्तान 399
श्रीलंका 251
ज़िंबाब्वे 99
बांग्लादेश 93
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया, 500 टेस्ट क्लब, क्लब में चौथा देश भारत, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, क्रिकेट, Cricket, Team India, 500 Test Club, India-New Zealand Test Series