विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2012

भारतीय टीम के ‘स्पिन सलाहकार’ बन सकते हैं हिरवानी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के पूर्व लेग स्पिनर और निवर्तमान राष्ट्रीय चयनकर्ता नरेंद्र हिरवानी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू शृंखला के लिए स्पिन सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है।
कोलंबो: भारत के पूर्व लेग स्पिनर और निवर्तमान राष्ट्रीय चयनकर्ता नरेंद्र हिरवानी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू शृंखला के लिए स्पिन सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हिरवानी की नियुक्ति पूर्णकालिक नहीं होगी लेकिन वह हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन की मदद करेंगे। आगामी दोनों शृंखलाओं में इन तीनों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हिरवानी राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के कारण हमारे स्पिनरों को टिप्स देते रहे हें। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला काफी महत्वपूर्ण है और हमारे दो स्पिनर ओझा और अश्विन टेस्ट स्तर पर बहुत अनुभवी नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘हिरवानी के रहने से उन्हें दबाव की परिस्थितियों में मदद मिल सकती है। यहां तक कि हिरवानी के साथ चर्चा करने से हरभजन को भी फायदा मिल सकता है।’ पता चला है कि बीसीसीआई इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है क्योंकि भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने हिरवानी की क्षमता को लेकर सकारात्मक फीडबैक दिया है।

हिरवानी ने 17 टेस्ट मैच में 66 विकेट लिए जिनमें विव रिचर्डस की वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 1988 में चेन्नई में पदार्पण मैच में ही 16 विकेट लेने का अनोखा कारनामा भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Team, Spin Consultan, Narendra Hirwani, भारतीय टीम, स्पिन सलाहकार, नरेंद्र हिरवानी