विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2013

टीम इंडिया ‘भाग्यशाली’ है कि उसके पास धोनी है : बॉयकॉट

टीम इंडिया ‘भाग्यशाली’ है कि उसके पास धोनी है : बॉयकॉट
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट को लगता है कि इस समय भारतीय टीम ‘बहुत औसत’ है, लेकिन ‘भाग्यशाली’ है कि उसके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान है, जो ‘टीम के स्तर में कमी’ के दोष के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहा है।

बॉयकॉट ने कहा, क्या आप कप्तानों को उनकी जीत और हार के अनुपात से देखते हो या फिर आप टीम के स्तर को देखते हो? अगर आप भारत के बारे में सोच रहे हो तो टीम में स्तर की कमी है, टीम में तेज गेंदबाजी के स्तर की कमी है, स्पिन गेंदबाजी के स्तर की कमी है और आपके कुछ खिलाड़ी संन्यास लेना शुरू कर रहे हैं। क्या ऐसा नहीं है?

उन्होंने कहा, ‘राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जा चुके हैं, सचिन तेंदुलकर ने हाल में ज्यादा रन नहीं जुटाए हैं तो क्या यह धोनी की गलती है? बॉयकॉट ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं लोगों को टीम के जीतने या हारने के अनुपात से नहीं आंकता। आपको टीम को देखना होगा। भारतीय टीम सच में भाग्यशाली हो कि उसके पास धोनी है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में घरेलू टेस्ट शृंखला में मिली हार के बाद धोनी की काफी आलोचना हो रही है, हालांकि वह खुद अच्छी फॉर्म में हैं।

बॉयकॉट ने कहा कि टेस्ट कप्तान के रूप में धोनी की कुछ सीमाएं हैं, लेकिन भारतीयों के पास उसकी जगह लेने के लिए कोई अच्छा खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह शानदार एक दिवसीय कप्तान है। बहुत लोगों की तरह मुझे लगता है कि उसके पास खिलाड़ियों के कौशल का इस्तेमाल करने की अच्छी नेतृत्वक्षमता है, लेकिन तकनीकी रूप से टेस्ट मैचों में इससे कहीं थोड़े ज्यादा की जरूरत होती है, लेकिन आपके पास उसकी जगह लेने के लिए कोई और भी नहीं है।

बॉयकॉट ने कहा, आपके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन दुनिया की अन्य स्तरीय टीम की तुलना में आप बहुत औसत हो और आप एक औसत टीम के साथ नहीं जीत सकते। इसके लिए हमेशा कप्तान को दोषी ठहराया जाता है। जब टीम जीतती है तो कप्तान की प्रशंसा की जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह अनुचित है। उन्होंने कहा कि धोनी को टीम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि भारत ऐसी टीम है, जो अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Geoffrey Boycott, MS Dhoni, महेन्द्र सिंह धोनी, ज्योफ्री बॉयकॉट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com