IND vs AUS, Sydney Cricket Ground History: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार मुकाबले बीत चुके हैं. जिसके बाद टीम इंडिया प्रतिष्ठित सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम अपने शेष तीन मुकाबलों में पर्थ वाला कमाल नहीं दिखा सकी. जिसकी वजह से उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सात जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. उम्मीद है ब्लू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी से समाप्त करेगी.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 46 साल से नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सात जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मगर यहां का रिकॉर्ड जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. ब्लू टीम को यहां पिछले 46 सालों में कोई जीत नहीं मिली है.
टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अबतक कुल 13 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उसे महज एक टेस्ट मैच में जीत मिली है. वह जीत साल 1978 में बिशन सिंह बेदी के अगुवाई में आई थी. उसके बाद से ब्लू टीम यहां अपनी दूसरी टेस्ट जीत के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है.
1978 के बाद से सिडनी में टीम इंडिया का प्रदर्शन
बात करें 1978 के बाद से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में तो यहां भारतीय टीम ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उसे चार टेस्ट मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि छह मैच ड्रा रहे हैं.
13 सालों से सिडनी में नहीं हारी है टीम इंडिया
खुशखबरी यह है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया को पिछले 13 सालों में शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है. पिछली बार उसे यहां 2012 में हार झेलनी पड़ी थी. टीम के कप्तान उस दौरान एमएस धोनी थे. उस हार के बाद से ब्लू टीम ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं. जहां तीनों मैच उसके ड्रा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पांचवें टेस्ट से बाहर होंगे ऋषभ पंत और आकाश दीप, इन दो खिलाड़ियों की होगी एंट्री! वजह भी जान लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं