विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2013

भारत को जडेजा के रूप में बेहतरीन ऑल राउंडर मिल गया है : धोनी

रांची: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि टीम को रविंद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी ऑल राउंडर मिल गया है जिसने एक बार फिर मेजबान देश को यहां तीसरे वन-डे में इंग्लैंड पर सात विकेट की जीत दर्ज करने में मदद की।

धोनी ने कहा कि भारतीय टीम गेंदबाजी ऑल राउंडर को ढूंढ़ने में जूझ रही थी क्योंकि विकल्प के रूप में केवल इरफान पठान मौजूद थे लेकिन जडेजा के रूप में टीम को उचित जवाब मिल गया है।

धोनी ने कहा, ‘‘जडेजा निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी है जो हमें संतुलन दे रहा है। इस तरह से जडेजा को टीम में रखना अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गेंदबाजी आल राउंडर के लिए जूझ रहे थे। इरफान ही हमारे पास एकमात्र विकल्प था।’’

धोनी ने कहा, ‘‘नये नियमों के आने से पहले हम युवराज सिंह और अन्य कामचलाऊ गेंदबाजों पर निर्भर करते थे। लेकिन नए नियम से युवी को गेंदबाज के रूप में जमने में थोड़ा और समय लगेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऑल राउंडर, Mahendra Singh Dhoni, Ravindra Jadeja, All Rounder