खेल के इतिहास के सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भी जीत के साथ शृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम ने मात्र 105 रन के स्कोर का बचाव किया था और टीम इंडिया अब मुशफिकुर रहीम की टीम को एक बार फिर मात देने को तैयार है।
भारत ने न सिर्फ बांग्लादेश को सिर्फ 58 रन पर ढेर किया बल्कि स्टुअर्ट बिन्नी ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए चार रन पर छह विकेट चटकाते हुए सुनिश्चित किया कि घरेलू टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट जाए।
कप्तान सुरेश रैना खुश हैं कि जहां पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने उनकी जीत की नींव रखी जहां कम स्कोर वाले दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने टीम की जीत की राह तैयार की।
टीम को अब अंतिम मैच में अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिससे इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों को मौका देने का इस शृंखला का असल मकसद पूरा हो जाएगा।
टीम की चिंता का एकमात्र कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अंबाती रायडू की विफलता है। रायडू पहले मैच में नाबाद रहे थे, लेकिन पुजारा ने दोनों मैच में शून्य और 11 रन की पारी खेली। पहले मैच में हालांकि वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं