विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2013

आखिरी दो वन-डे के लिए टीम में बदलाव नहीं

रांची: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली और धर्मशाला में होने वाले आखिरी दो वन-डे मेचों के लिए पंद्रह सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को तीसरे मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान 23 और 27 जनवरी को क्रमश: मोहाली और धर्मशाला में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए कोई अभी सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया।’’

टीम इस प्रकार है -: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंदर जडेजा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और शमी अहमद।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत इंग्लैंड सीरीज, टीम का चयन, Team Selection, India England Series