विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

Latest ICC Rankings में ऋचा घोष की लंबी छलांग, टी20 महिला वर्ल्ड कप में दिखाया था जलवा, जानिए पूरी लिस्ट

ICC Rankings; सिलीगुड़ी की 19 साल की ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) में 68 के औसत से 136 रन बनाए और वह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी.

Latest ICC Rankings में ऋचा घोष की लंबी छलांग, टी20 महिला वर्ल्ड कप में दिखाया था जलवा, जानिए पूरी लिस्ट
Richa Ghosh

Latest ICC Rankings: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने शुक्रवार को बल्लेबाजों के लिए जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (Women's T20 Rankings) में 21 पायदान की छलांग लगाई जिससे वह 22वें स्थान पर पहुंच गई. हाल में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) में ऋचा ने शानदार प्रदर्शन किया था जिससे वह टूर्नामेंट की 'मोस्ट वैल्यूएबल टीम' में शामिल किए जाने वाली एकमात्र भारतीय रहीं.

सिलीगुड़ी की 19 साल की ऋचा ने 68 के औसत से 136 रन बनाए और वह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी. उन्होंने तीन नाबाद पारियां खेलीं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन शामिल रहे.

रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग श्रीलंका की विश्मी गुणरत्ने और इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन ने लगाई.

गुणरत्ने 95 पायदान की छलांग से 169वें स्थान पर पहुंची. वह श्रीलंका के लिए केवल नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद ही महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं.

ऑफ स्पिनर चार्ली डीन 77 पायदान की छलांग से गेंदबाजों की रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंच गई जबकि उन्होंने ऑलराउंडर रैंकिंग में 103 पायदान की छलांग लगाई जिससे उन्होंने 77वां स्थान हासिल किया.

BCCI को झटका, ICC ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के बाद इंदौर की पिच को दी ये रेटिंग

IND और AUS के दिग्गजों ने भारत की करारी हार के लिए सीधे-सीधे इस डिपार्टमेंट को ठहराया जिम्मेदार

क्या अपने ही बिछाए जाल में फंस गई Team India?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com