विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

मयंक अग्रवाल की धमाकेदार सेंचुरी से भारत ए ने फाइनल में बनाई जगह

मयंक अग्रवाल की धमाकेदार सेंचुरी से भारत ए ने फाइनल में बनाई जगह
मयंक अग्रवाल (सौजन्य : BCCI)
चेन्नई में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के अंतिम लीग मैच में गुरुवार को भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 34 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ए द्वारा रखी गई 371 रनों की विशाल चुनौती का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की टीम छह विकेट पर 337 रन ही बना सकी।

भारतीय पारी में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 176 रनों की मैराथन पारी खेली। उनके इस सैकड़े से भारत ए ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में तीन विकेट पर 371 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। मयंक के अलावा मनीष पांडे ने भी शानदार शतक लगाया। उन्होंने 83 गेंदों पर शतक लगाया।

मयंक ने 133 गेंदों में 176 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर बना लिया। इससे पहले मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 में आंध्रप्रदेश के खिलाफ 165 रन बनाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com