विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, कमान नमन को दी गई

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, कमान नमन को दी गई
नमन ओझा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया- ए टीम का एलान कर दिया गया है। टीम की कमान नमन ओझा को दी गई है। टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। भारतीय- ए टीम दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिन का मैच खेलेगी फिर चार टीमों की एक सीरीज़ खेली जाएगी। इसमें भारत एक के अलावा दक्षिण अफ्रीका-ए, ऑस्ट्रेलिया-ए और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफार्मेंस स्क्वाड (NPS) की टीम है।

दौरा 13 अगस्त से
दौरे की शुरुआत 13 अगस्त से होगी और यह दो सितंबर 18 तक चलेगा। दौरे पर पहले चार टीमों का वनडे टूर्नामेंट होगा जिसका फाइनल 3 और 4 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए औ भारत-ए के बीच 4 दिन के दो मैच 8 से 18 सितंबर के बीच खेले जाएंगे।

इंडिया-ए की टीम
नमन ओझा, फैज़ फजल, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, बरिंदर सरां, शहबाज़ नदीम और संजू सैमसन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया-ए का ऐलान, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा, नमन ओझा, चार टीमों की सीरीज, क्रिकेट, India Team-A, Australia Tour, Naman Ojha, Cricket Series, Four Team, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com