विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

IND vs WI: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ में कब खेल पाएंगे, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बात की

IND vs WI: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ में कब खेल पाएंगे, रोहित शर्मा ने दिया जवाब
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ में कब खेल पाएंगे, रोहित शर्मा ने दिया जवाब
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युजवेंद्र चहल और कुलदीप फिर कब खेलेंगे एक साथ
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित ने दिया जवाब
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 फरवरी को

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बात की, दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर अपनी राय दी. रोहित ने कहा कि, 'कुलदीप और चहल ने अतीत में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और उस दौरान जब भी वे एक साथ खेले हैं, उन्होंने प्रभाव डाला है, बीच में उन्हें उस संयोजन के कारण छोड़ दिया गया था जिसे हम प्राप्त करना चाहते थे, यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि उन्हें एक साथ वापस लाया जाए, विशेष रूप से कुलदीप को.' 

U-19 WC: अफगानिस्तानी गेंदबाज अजीब अंदाज में करता है गेंदबाजी, ICC ने पूछा, 'कैसा लगा -Video

'हम कुलदीप को धीरे-धीरे लाना चाहते हैं उसको लेकर हम जल्दबाजी करना नहीं चाहते हैं. हम उसे ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते जहां हम उससे भी बहुत कुछ मांग रहे हों. मुझे लगता है कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम स्थिति को सावधानी से संभालें. ये दोनों खिलाड़ी अहम हैं. चहल साउथ अफ्रीका में खेले और कुलदीप ने हाल ही में टीम में वापसी की है. कुलदीप को अपनी लय वापस लाने के लिए काफी मैच खेलने की जरूरत है और हम इसे समझते हैं."

इसके अलावा भारत के नये वनडे कप्तान रोहित  ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं. शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आये थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था. रोहित ने सीरीज के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे. ''

IND vs WI: रोहित शर्मा ने बताया, पहले वनडे में कौन करेगा ओपनिंग, प्लेइंग XI को लेकर दिए संकेत

उन्होंने कहा, ‘‘मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं. वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं. अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं. उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे.

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com