
विराट कोहली ने सातवीं बार वनडे में मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता है (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट सातवीं बार वनडे में मैन ऑफ द सीरीज बने
इस मामले में सचिन 15 अवार्ड के साथ हैं शीर्ष पर
11 मैन ऑफ द सीरीज के साथ जयसूर्या दूसरे स्थान पर हैं
CHAMPIONS#TeamIndia clinch the series 3-1 #INDvWI pic.twitter.com/1ZKZaUpRpF
— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
विराट कोहली ने किया खुलासा, इस वजह से एमएस धोनी को टी-20 टीम में नहीं मिली जगह
विराट, गांगुली और युवराज के अलावा विव रिचर्ड्स, क्रिस गेल, रिकी पोंटिंग और हाशिम अमला ने भी वनडे में सात मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किए हैं. वनडे में सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने ऐसे 15 अवार्ड जीते थे. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (11 मैन आफ द सीरीज) इस मामले में दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला शॉन पोलाक (9 मैन आफ द सीरीज) तीसरे स्थान पर हैं.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
विराट ने वेस्टइंडीज के पहले तीन वनडे मैचों में शतक जमाए थे. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भी किंग विराट ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पारियों में 184 रन बनाए थे. उन्होंने यह फॉर्म वनडे सीरीज में भी जारी रखते हुए रनों का अंबार लगाया और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले, चौथे और पांचवें मैच में जीत हासिल की. दूसरा मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टाई समाप्त हुआ था जबकि तीसरे मैच में वेस्टइंडीज टीम ने जीत दर्ज की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं