IND vs WI: दूसरे वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) अपने ही साथी खिलाड़ी पर भड़क गए. दरअसल राहुल दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. आउट होने के बाद अपने साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भड़कते हुए दिखे. बता दें कि दूसरे वनडे में भारत के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद राहुल और सूर्यकुमार ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 107 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की. लेकिन 30वें ओवर में दोनों के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई जिसका शिकार राहुल को बनना पड़ा. हुआ ये कि 30वें ओवर की चौथी गेंद पर कवर की तरफ राहुल ने शॉट मारा और तेज दौड़ पड़े. राहुल ने पहला रन बड़ी तेजी से लिया और फिर यादव से दूसरा रन लेने के लिए भी कहा.
Latest ICC Rankings : विराट और रोहित में अंतर हुआ कम, गेंदबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय
ऐसे में दोनों बल्लेबाज दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन आधी पिच पर पहुंचने के बाद राहुल ने देखा कि गेंद फील्डर ने थ्रो फेंक दिया है जिसके कारण वो थोड़ा सा रूक से गए, लेकिन दूसरी ओर यादव अपने स्पीड में दूसरा रन के लिए भागे जा रहे थे. ऐसे में राहुल ने दौड़ लगाई लेकिन तब तक विकेटकीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप पर लगा दी, राहुल क्रीज पर पहुंचते-पहुंचते रह गए.
KL Rahul Run Out #INDvWI #KLRahul #ViratKholi pic.twitter.com/qcwkQohdko
— Saqlain Khan (@Saqlainejaz56) February 9, 2022
राहुल और यादव के बीच दूसरे रन को लेने के दौरान हुई गलतफहमी ने भारत को चौथा झटका दिया. जब राहुल रन आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो यादव की ओर देखकर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे थे. मानों ऐसा कह रहे थे कि आपने दूसरा रन लेने से पहले बताया क्यों नहीं कि, फील्डर के पास गेंद पहुंच चुकी है. इसी सोच को लेकर राहुल थोड़े भड़के हुए दिखे और पवेलियन लौटे.
IND vs WI 2nd ODI: भारतीय पारी के आगाज के समय हुआ कुछ ऐसा, चौंक से गए फैन्स
KL Rahul is run out for 49 after a mix up
— ICC (@ICC) February 9, 2022
West Indies get a breakthrough and India are 134/4 ????????#INDvWI | https://t.co/A4kTihaV7n pic.twitter.com/hltmTOjN8r
वहीं राहुल को गुस्सा होता देख यादव भी निराश नजर आए. हालांकि दूसरा रन लेने के लिए राहुल ने ही सूर्यकुमार यादव को प्रेरित किया था. वैसे, आउट होने ने से पहले राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 गेंद पर 49 रन बनाए. अपनी पारी में भारतीय बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए थे. इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं