India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच भारत ने 44 रन से जीत लिया है. वेस्टइंडीज को भारत ने 238 का टारगेट दिया था., लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी 193 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पोलार्ड फिट नहीं होने के कारण यह मैच नहीं खेले थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद वेस्टइंडीज को 238 का टारगेट दिया था. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 64 रन की पारी खेली, इसके अलावा केएल राहुल ने 49 रन बनाए. वहीं, पहले वनडे में भारत ने इंडिज को 6 विकेट से हरा दिया था. स्कोरकार्ड
हरभजन उड़ा रहे थे चहल का मजाक, तभी लेग स्पिनर ने लगा दिया बेजोड़ शॉट, देखकर भज्जी के उड़े होश- Video
Series Sealed #TeamIndia win the 2nd ODI, thanks to a brilliant collective effort from the bowlers to defend 237.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 9, 2022
We look ahead to the 3rd ODI to complete the whitewash. #PlayBold #INDvWI pic.twitter.com/pacE2fbNhl
IND vs WI: केएल राहुल हुए रन आउट तो भड़क गए, साथी क्रिकेटर को गुस्से से घूरने लगे
Innings Break!#TeamIndia post 237/9 on the board in the 2nd @Paytm #INDvWI ODI!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
6⃣4⃣ for @surya_14kumar
4⃣9⃣ for @klrahul11
Over to our bowlers now.
Scorecard https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/uSwZSxYLJt
आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 3 रन, बल्लेबाज ने लगा दी जान, ICC बोला-'रोमांचक मैच था'- Video
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच
India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score Update from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.
यह जनवरी 2007 के बाद से वेस्टइंडीज पर भारत की लगातार 11वीं वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीत है, आखिरी बार WI भारत को वनडे सीरीज में हराने में सक्षम था जब मई 2006 में उन्होंने कैरेबियन में सीरीज 4-1 से जीती थी.
भारत की 44 रनों से शानदार जीत, सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
आखिरकार वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, स्मिथ 24 रन बनाने के बाद आउट हुए. सुंदर ने स्मिक को आउट कर वेस्टइंडीज को 9वां झटका दिया है. भारत अब जीत के 1 कदम दूर है.
अकील हुसैन को शार्दुल ने आउट कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया है. हुसैन ने संघर्ष दिखाते हुए 34 रन की पारी खेली, अब भारत को जीत के लिए 2 विकेट की दरकार है.
सिराज ने एलन को आउट कर वेस्टइंडीज को सांतवां झटका दिया है. एलन ने 13 रन बनाए. एलन ने हुसैन के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज 159/7 (38.5 ओवर)
वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं. अकिल होसैन ने 26 और एलन 13 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
दीपक हुड्डा ने ब्रुक्स (44) को आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया है. हुड्डा का वनडे में यह पहला विकेट है. वेस्टइंडीज की टीम अब हार के करीब पहुंच रही है.
30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 115 रन 5 विकेट पर बना लिए हैं. क्रीज पर ब्रुक्स और अकील हुसैन मौजूद है.
वेस्टइंडीज के 5 विकेट 76 रन पर गिर गए हैं. अब क्रीज पर ब्रुक्स और अकील हुसेन मौजूद हैं. भारतीय टीम अब लग रहा है कि जीत के करीब है.
वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिर गए हैं. शार्दुल ने जेसन होल्डर को आउट भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. होल्डर आजके मैच में कोई खास नहीं कर पाए और केवल 2 रन बनाकर आउट हुए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के 3 विकेट ले लिए हैं. पूरन के रूप में वेस्टइंडीज को 66 रन पर चौथआ झटका लगा है. वेस्टइंडीज कप्तान केवल 9 रन ही बना पाया. अब क्रीज पर ब्रुक्स के साथ जेसन होल्डर मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज 52/3, 16.2 ओवर,. इस समय क्रीज पर ब्रुक्स और पूरन मौजूद हैं.
शाई होप को चहल ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी है. होप ने 54 गेंद पर 27 रन की पारी खेली.
वेस्टइंडीज ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. क्रीज पर शाई होप 26 और ब्रुक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन बनाए हैं. शाई होप और ब्रुक्स क्रीज पर हैं. वेस्टइंडीज के दोनों विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने गदब की गेंदबाजी की है और ब्रावो को आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया है. 38 रन पर वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरे हैं.
ब्रैडन किंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया है. 18 रन की पारी खेलने के बाद किंग आउट होकर पवेलियन लौटे हैं.
वेस्टइंडीज की संभल कर शुरूआत, 7 ओवर में 31 रन
वेसटइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. शाई होप और ब्रेंडन किंग क्रीज पर मौजूद हैं.
2nd ODI fifty for Suryakumar Yadav 👏🏻
- ICC (@ICC) February 9, 2022
Impressive knock from the Indian batter after walking in 43/3.
India are 161/4 after 36 overs.#INDvWI | https://t.co/cvOXFbwD8g pic.twitter.com/i0ZUfpo5cM
भारत ने वेस्टइंडीज को 238 का टारगेट दिया है. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 64 रन की पारी खेली, इसके अलावा केएल राहुल ने 49 रन बनाए.
हुड्डा 29 रन बनाकर आउट हुए, भारत के 9 विकेट गिर गए हैं. अब आखिरी जोड़ी क्रीज पर.
224 रन के स्कोर पर सिराज आउट हुए. सिराज के रूप में भारत को 8वां झटका लगा. भारतीय खिलाड़ी ने केवल 3 रन बनाए. भारत ने अबतक 48 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए हैं. हुड्डा और चहल क्रीज पर हैं.
शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ठाकुर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. भारत ने अबतक 7 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं.
भारत के 200-रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर हुड्डा और शार्दुल ठाकुर हैं
वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. सुंदर 41 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर ने अपनी पारी में 1 चौके लगाए. अब क्रीज पर हुड्डा का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए हैं.
भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवां झटका लगा, यादव ने शानदार 64 रन रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 83 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके लगाए. अब क्रीज पर सुंदर का साथ देने दीपक हुड्डा आए हैं. भारत 39 ओवर में 178/5.
अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद यादव 64 रन बनाकर आउट हुए. यादव के रूप में भारत को 5वां झटका लगा है.
सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यादव एक छोर से डटे हुए हैं. भारत का स्कोर 35.4 ओवर में 160 रन पर पहुंच चुका है. क्रीज पर यादव के साथ सुंदर मौजूद हैं.
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर आए हैं. भारत का स्कोर 30.3 ओवर में 142/4 है.
केएल राहुल 48 गेंद पर 49 रन बनाकर रन आउट हुए हैं. राहुल और यादव के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई जिसका शिकार राहुल बने.
26 ओवर में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल और यादव मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश में हैं. राहुल ने 39 गेंद पर 32 रन और सूर्यकुमार ने 46 गेंद पर 24 रन बनाए हैं.
भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बनाए हैं. राहुल और यादव क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर राहुल और यादव मौजूद हैं. केएल राहुल 3 और यादव 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत के 3 विकेट 50 रन के अंदर गिर गए हैं. अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मौजूद हैं. भारत की पारी लड़खड़ा सी गई है.
विराट कोहली 18 रन बनाने के बाद ओडियन स्मिथ की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप के द्वारा लपके गए. कोहली ने अपनी 18 रन की पारी में 30 गेंद का सामना किया और 3 चौके लगाए. एक बार फिर फैन्स निराश हुए हैं.
भारत के उपकप्तान विराट कोहली फिर से फ्लॉप रहे औऱ केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत के 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से टीम पर दवाब बन गया है.
बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऋषभ 18 रन बनाने के बाद ओडियन स्मिथ की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. भारत को पंत के रूप में दूसरा झटका लगा है.
रोहित शर्मा को केमार रोच ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी. भारत का पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित 5 रन बनाकर आउट हुए. आज भारत की ओर से रोहित और पंत ने पारी का आगाज किया था. अब क्रीज पर पंत और कोहली मौजूद हैं.