विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

IND vs WI 2nd T20 Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी आज कोलकाता स्थित ऐतिहासिक मैदान इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा.

IND vs WI 2nd T20 Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकाता:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी आज कोलकाता (Kolkata) स्थित ऐतिहासिक मैदान इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब ब्लू आर्मी मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत होगी कि वह दूसरे T20 मुकाबले में भी विपक्षी टीम को शिकस्त देकर श्रृंखला को अपने नाम करे. वहीं विपक्षी टीम वेस्टइंडीज आज के मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी. दरअसल आज के मुकाबले में अगर मेहमान टीम को शिकस्त मिलती है तो वह T20 श्रृंखला भी गंवा देगी. इससे पहले वेस्टइंडीज को भारत के साथ खेले गए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस दौरान भारतीय टीम ने मेहमान का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले को लेकर देश में क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं. ऐसे में बात करें दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले को देश में लोग कैसे देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं-

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मुकाबला कोलकाता स्थित इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा.

IND vs WI 2nd T20I: टीम रोहित की नजर सीरीज जीत पर, दोनों देशों की ये XI उतरने जा रहीं

दूसरे T20 मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और वेस्टइंडीज की टीम?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मुकाबला 18 फरवरी यानी आज खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

दूसरे T20 मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से शुरू होगा.

दूसरे T20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दूसरे T20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

दिल्ली का छोरा आ गया, छा गया, वॉन ने की जमकर तारीफ, पहले दिन ऐसे नसीब के धनी रहे

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर और रोमारियो शेफर्ड.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com