इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दिल्ली के युवा बल्लेबाज और पिछले दिनों अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने अपना परिचय पहले तो विश्व कप के दौरान दुनिया को दिया था, तो अब वीरवार को दो साल बाद शुरू हुयी रणजी ट्रॉफी के पहले दिन फिर से एक बार सभी को बताया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. और तमिलनाडु के खिलाफ शतक बनाने वाले की ताररीफ अब इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कही है.
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने उठाया विराट की बैटिंग एप्रोच पर सवाल, डिटेल से बतायी खामी, video
100 on his first class debut … Yash Dhull is a player we will be seeing lots of over the next few years … #India #RanjiTrophy
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 17, 2022
माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा, "पहले ही प्रथम श्रेणी मुकाबले में शतक. "यश धुल एक ऐसा खिलाड़ी है, जिनके बल्ले से हम आने वाले सालों में बहुत कुछ देखेंगे." वैसे पहले ही प्रथमश्रेणी मैच में धुल की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने अपने 113 रन के लिए 150 गेंद खेलीं और उन्होंने 18 चौके लगाए. उनका स्ट्रा. रेट 75.33 का रहा, जो धुल के बारे में बताने के लिए काफी है. इनिंग क्रिकेट और पहले बड़े मैच को देखते हुए यह स्ट्रा. रेट खासा बढ़िया है.
यह भी पढ़ें: रहाणे ने पहले ही दिन शतक जड़ बताया, दम अभी बाकी है
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 17, 2022
on Ranji Trophy debut!
This has been a fantastic batting performance from Yash Dhull in his maiden First Class game. @Paytm | #RanjiTrophy | #DELvTN | @YashDhull2002
Follow the match https://t.co/ZIohzqOWKi pic.twitter.com/uaukVSHgUq
वैसे यश ने अपने शतक के लिए 133 गेंद लीं और उन्होंने 16 चौकों का सहारा लिया. तमिलनाडु ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सहारा लिया था. हालांकि, जब यश 97 पर थे, जब वह मोहम्मद की गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन धुल का नसीब यह रहा कि इस गेंद को अंपायर नो-बॉल करार दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं