विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

IND vs WI 2nd T20I: टीम रोहित की नजर सीरीज जीत पर, दोनों देशों की ये XI उतरने जा रहीं

IND vs WI 2nd T20I: केरोन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में भारत को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे विशेषकर यह देखते हुए कि टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां आई है.

IND vs WI 2nd T20I: टीम रोहित की नजर सीरीज जीत पर, दोनों देशों की ये XI उतरने जा रहीं
IND vs WI 2nd T20I: दूसरे मैच में विराट कोहली पर नजरें रहेंगी
कोलकाता:

खेल के सभी विभागों में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाला भारत शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा तो उसे उम्मीद होगी कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म हासिल करने में सफल रहेंगे. वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और तीन वनडे तथा पहले टी20 में भारत को जीत दर्ज करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता
केरोन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में भारत को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे विशेषकर यह देखते हुए कि टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां आई है. बुधवार को हालांकि पहले टी20 में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की. भारत अगर मौजूदा सीरीज जीतता है, तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी श्रृंखला जीतेगी. टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है. वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 8, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.फ़

ईशांत को भी कर दिखाना होगा
रोहित को पावर-प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के महत्व के बारे में पता है और उन्होंने पहले टी20 में 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली और इस दौरान ओडियन स्मिथ के ओवर में 22 रन बटोरे. रोहित के सलामी जोड़ीदार इशान किशन लय में नहीं दिखे और उन्हें रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. पावर-प्ले में भारत के 58 रन में से अधिकांश रन रोहित के बल्ले से निकले जिससे भारत 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाने के बावजूद हमेशा अच्छी स्थिति में रहा.

कोहली के पास बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका था, लेकिन वह 13 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंद्रह करोड़ 25 लाख रुपये के साथ आईपीएल 2022 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इशान खुलकर नहीं खेल पाए और स्ट्राइक रोटेट करने के लिए जूझते दिखे जबकि रोहित शानदार लय में दिखे भारत ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका देकर छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया जिससे पहले मैच में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा.

शुक्रवार के मुकाबले  में दोनों देशों की ये इलेवन खेलने जा रही हैं:

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. सूर्यकुमार यादव 6. वेंकटेश अय्यर 7. हर्षल पटेल 9. शारदूल ठाकुर 9. रवि बिश्नोई 10. भुवनेश्वर कुमार 11. युजवेंद्र चहल 

विंडीज: 1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. निकोलस पूरन 4. रोस्टन चेज 5. रोवमैन पोवल 6. जेसन होल्डर 7. कायले मायर्स 8. ओडेन स्मिथ 9. रोमारियो शेफर्ढ 10. फैबियन एलेन 11. शेल्डन कॉट्रेल
 

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com