विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2018

IND vs WI 1st T20: अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 'खतरनाक विंडीज' से

विंडीज की टीम बदली हुई और खतरनाक है. पोलार्ड, ब्राथवेट, लुइस के अलावा उसके पास शिमरोन हेटमायेर हैं जिन्होंने वनडे में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इनके अलावा रौवमन पावेल, दिनेश रामदीन भी टीम को मजबूती देंगे.

IND vs WI 1st T20: अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 'खतरनाक विंडीज' से
IND vs WI 1st T20: भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के दौरान
कोलकाता: वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम रविवार से कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों  की सीरीज के पहले मुकाबले (IND vs WI, 1st T20I, Windies tour of India, 2018) में शाम सात बजे से ईडन गार्डन में उतर रही है. भारत के लिए यह टी-20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली क्योंकि बेशक विंडीज ने टेस्ट और वनडे में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी-20 में यह टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है क्योंकि यह मौजूदा टी-20 विश्व चैंपियन हैं. वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में खेल के सबसे छोटे प्रारुप के कई दिग्गज नाम है जो किसी भी जगह, किसी भी टीम के खिलाफ अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं. केरेन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, कप्तान कार्लोस ब्राथवेट और इविन लुइस विंडीज की मौजूदा टी-20 टीम का हिस्सा है. पोलार्ड और रसेल आईपीएल में अपना जलवा दिखाते आ रहे हैं. बहरहाल, मैच की पूर्व संध्या पर ही भारत ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.  इस टी-20 सीरीज में भारत को एक बात याद रखनी होगी कि उसका सामना मौजूदा विश्व विजेता से है. यह टीम टी-20 की बादशाह कही जाती है. भारत बेशक अपने घर में खेल रहा है, लेकिन विंडीज ने भारत में ही विश्व कप का खिताब जीता था और सेमीफाइनल में भारत को ही मात दी थी. मेजबान टीम इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के बिना उतर रही है. विराट को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था. विराट के न होने से रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है. वहीं कप्तान में भी एक तरह से उनका बोझ बढ़ा है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं और वह हर मैच में मौजूदा कप्तानों को राय देते रहते हैं तथा कई मौकों पर आगे आकर जिम्मेदारी भी लेते हैं. धोनी के न रहने से रोहित के पास एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी होगी. 

बल्लेबाजी में रोहित के अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल को अहम रोल निभाना होगा. धवन का कप्तान के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर आना तय माना जा रहा है. तीसरे नंबर पर कोहली की अनुपस्थिति में राहुल को मौका मिल सकता है. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, मनीष, पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत के विकल्प रोहित के पास हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर काफी कुछ निर्भर करेगा. दोनों शुरुआती ओवरों में आएंगे. इन दोनों की कोशिश विंडीज के खतरनाक बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने से रोकने तथा उन्हें आउट करने की होगी. रोहित किस संयोजन के साथ जाते हैं यह मैच के दिन की पता चलेगा. क्रुणाल पंड्या के रूप में उनके पास एक हरफनमौला खिलाड़ी का अच्छा विकल्प है. वहीं स्पिन में रोहित के पास वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के विकल्प हैं. क्रुणाल भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. ऐसे में देखना होगा कि रोहित किन्हें मौका देते हैं.



वहीं विंडीज की टीम बदली हुई और खतरनाक है. पोलार्ड, ब्राथवेट, लुइस के अलावा उसके पास शिमरोन हेटमायेर हैं जिन्होंने वनडे में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इनके अलावा रौवमन पावेल, दिनेश रामदीन भी टीम को मजबूती देंगे. ब्राथवेट और रसेल बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी टीम के अहम हथियार हैं. इसमें उनके साथ कीमो पॉल भी हैं. स्पिन में एशले नर्स पर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी. नर्स वनडे में ऐसा कर चुके हैं. .दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम (12 सदस्यीय): रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, ऋषभ फंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह खलील अहमद और खलील अहमद

VIDEO:  जानिए की धोनी के टी-20 से ड्रॉप होने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलान, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कॉय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेरफेन रथरफोर्ड, ओशाने थॉमस.




(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com