नई दिल्ली:
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले 18 साल के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने
अंतरराष्ट्रीय जगत को अपनी प्रतिभा से जल्द ही अवगत करा दिया. कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिनका पहले ही मुकाबले में प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें एक विकेट तक नसीब नहीं हो सका. लेकिन वॉशिंगटन सुंदर के बारे में ऐसा नहीं कहा और लिखा जाएगा.मोहाली में उन्होंने बहुत ही जल्द ही विकेट चटकाया, लेकिन एक अहम रिकॉर्ड से वह महज आठ गेंद ही दूर रह गए. यह रिकॉर्ड बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
अब आप खुद सोचिए कि यह कितना खास रिकॉर्ड है और यह भारतीय टीम को वनडे का दर्जा मिलने के कई सालों बाद किसी भारतीय गेंदबाज को नसीब हुआ. यह रिकॉर्ड करीब पांच ही साल पहले बना था और कुछ दिन पहले ही शादी रचाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया था. तब भुवनेश्वर कुमार ने 30 दिसम्बर साल 2012 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें : IND Vs SL LIVE: श्रीलंका के तीन विकेट गिरे, स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
वॉशिंगटन सुंदर ने मोहाली में श्रीलंका के किलाफ अपने वनडे करियर की सिर्फ नौवीं गेंद पर ही विकेट चटका डाला. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. खासकर तब जब गेंदबाज सिर्फ 18 साल का हो. अगर सुंदर आठ गेंद पहले ही श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने का विकेट ले लेते तो, वह यह कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और विश्व के 25वें गेंदबाज बन जाते. साल 2012 में भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था. उसके बाद से ही करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी फिर किसी भारतीय गेंदबाज से इस कारनामे को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं.
VIDEO : मोहाली में पंजाब के सिद्धार्थ कौल को मौका नहीं ही मिला. इस युवा गेंदबाज को सुन लीजिए
बहरहाल, यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो चमत्कार से कम नहीं ही है. और इसके लिए भाग्य की भी जरुरत होती है. मोहाली में वॉशिंगटन सुंदर के साथ भाग्य तो था, लेकिन यह आठ गेंद देरी से आया.
अंतरराष्ट्रीय जगत को अपनी प्रतिभा से जल्द ही अवगत करा दिया. कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिनका पहले ही मुकाबले में प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें एक विकेट तक नसीब नहीं हो सका. लेकिन वॉशिंगटन सुंदर के बारे में ऐसा नहीं कहा और लिखा जाएगा.मोहाली में उन्होंने बहुत ही जल्द ही विकेट चटकाया, लेकिन एक अहम रिकॉर्ड से वह महज आठ गेंद ही दूर रह गए. यह रिकॉर्ड बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
अब आप खुद सोचिए कि यह कितना खास रिकॉर्ड है और यह भारतीय टीम को वनडे का दर्जा मिलने के कई सालों बाद किसी भारतीय गेंदबाज को नसीब हुआ. यह रिकॉर्ड करीब पांच ही साल पहले बना था और कुछ दिन पहले ही शादी रचाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया था. तब भुवनेश्वर कुमार ने 30 दिसम्बर साल 2012 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया था.
We have a new kid on the block. Washington Sundar is all set to make his ODI debut here in Mohali #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/VxquVkgSIa
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
यह भी पढ़ें : IND Vs SL LIVE: श्रीलंका के तीन विकेट गिरे, स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
वॉशिंगटन सुंदर ने मोहाली में श्रीलंका के किलाफ अपने वनडे करियर की सिर्फ नौवीं गेंद पर ही विकेट चटका डाला. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. खासकर तब जब गेंदबाज सिर्फ 18 साल का हो. अगर सुंदर आठ गेंद पहले ही श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने का विकेट ले लेते तो, वह यह कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और विश्व के 25वें गेंदबाज बन जाते. साल 2012 में भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था. उसके बाद से ही करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी फिर किसी भारतीय गेंदबाज से इस कारनामे को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं.
VIDEO : मोहाली में पंजाब के सिद्धार्थ कौल को मौका नहीं ही मिला. इस युवा गेंदबाज को सुन लीजिए
बहरहाल, यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो चमत्कार से कम नहीं ही है. और इसके लिए भाग्य की भी जरुरत होती है. मोहाली में वॉशिंगटन सुंदर के साथ भाग्य तो था, लेकिन यह आठ गेंद देरी से आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं