
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को सोशल मीडिया एक्टिव रहना खूब पसंद है. जब भी उन्हें कोई वीडियो पसंद आती है वो उसे फैन्स के बीच जरूर शेयर करते हैं. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रविवार को भी एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक तोता (Parrot) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सुपरहिट सॉन्ग 'कल हो ना हो' (Kal Ho Na Ho) पर झूमता हुआ दिखाई दे रहा है. वॉशिंगटन सुंदर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को महज एक घंटे में ही 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' की शूटिंग शुरू, शाहरुख ने सेट पर पहुंचकर बेटे को दिया बड़ा सरप्राइज
सलमान खान की 'टाइगर 3' के सेट पर दिखा शाहरुख खान का 'पठान' लुक, लीक वीडियो देख फैंस हुए एक्साइटेड, कह रहे हैं ये बात
Vibing!
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) July 11, 2021
The cutest SRK fan there is! @iamsrkpic.twitter.com/rnW5nWFHyc
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने तोते (Parrot) के इस वीडियो को शेयर कर लिखा: "शाहरुख का क्यूटेस्ट फैन यहां है." उन्होंने अपने ट्वीट में शाहरुख खान को टैग भी किया है. सुंदर इस समय इंग्लैंड में उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो मेजबान टीम से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. यह सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने वाली है. वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में अपने अदुभुत खेल से सभी को इंप्रेस किया था. उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 66.25 की एवरेज से 265 रन बनाए हैं. सुंदर ने इसके अलावा 31 टी-20 और एक वनडे मैच भी भारत के लिए खेला है.
बात करें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तो उन्होंने थियेटर से शुरुआत कर टीवी में काम करना शुरू किया था. फिर उन्हें बॉलीवुड में फिल्म 'दीवाना' से ब्रेक मिला. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. दीपिका और शाहरुख की साथ में यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम कर चुके हैं.