भारत के मशहूर क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने खेलने के अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारतीय टीम के साथ-साथ इन दिनों वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) की तरफ से भी क्रिकेट खेल रहे हैं. खास बात तो यह है कि बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) भी उनकी फैन हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर वॉशिंगटन सुंदर से उनकी प्लेलिस्ट के बारे में भी जानना चाहा, जिसे सुनकर वह अपना फोकस बनाते हैं. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर ने साइना नेहवाल को जवाब देते हुए कहा कि वह इन दिनों रजनीकांत के गाने ओरुवन ओरुवन को सुन रहे हैं.
@NSaina Like you know, focus & concentration is key in Cricket, which is where Music keeps me going! Currently listening on loop: Better Now by Post Malone & Oruvan Oruvan Mudalali of Thalaivar!! https://t.co/VBjzUGkFAx
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) April 14, 2021
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं. दरअसल, साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर से पूछा, "मैदान में आपको हाई बनाए रखने के लिए क्या मदद करता है. मुझे अपनी प्लेलिस्ट के बारे में जानने दें." इसपर वॉशिंगटन सुंदर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "साइना, जैसा कि आप जानते हो कि क्रिकेट में ध्यान और एकाग्रता काफी जरूरी होती है और संगीत इस चीज को बनाए रखने में मेरी मदद करता है. इन वक्त मैं पोस्ट मेलोन का 'बेटर नाव' और थलाइवा रजनीकांत का 'ओरुवन ओरुवन' सुन रहा हूं."
Thank you @NSaina for the kind words. It's good to hear such inspiring words from you! https://t.co/3mEDBisKuo
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) April 14, 2021
बता दें कि साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह क्रिकेट की भी बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने लिखा, "लोग यह नहीं जानते ही बैडमिंटन के साथ-साथ मैं क्रिकेट की भी काफी बड़ी फैन हूं. खासकर तब, जब भारत की टीम खेल रही हो. मैंने हाल ही की सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का काफी अच्छा प्रदर्शन देखा है और उन्हें देखना भी काफी मजेदार था." सायना नेहवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने लिखा, "आपके इन शब्दों का धन्यवाद सायना. आपसे इतने प्रेरित शब्दों को सुनकर काफी अच्छा लगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं