विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

IND vs SL: श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, देखें Video

श्रीलंका के खिलाफ खेले जानें वाले पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम बीते कल लखनऊ पहुंच गई है.

IND vs SL: श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, देखें Video
लखनऊ पहुंची टीम इंडिया
लखनऊ:

कैरेबियाई टीम का सामना करने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) को अब घरेलू जमीं पर पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) का सामना करना है. दोनों टीमों के बीच इस दौरान तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत T20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी यानी आगामी गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

श्रीलंका के खिलाफ खेले जानें वाले पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम बीते कल लखनऊ पहुंच गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस दौरान का एक वीडियो भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी एव स्टाफ बस से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय टीम पहले @Paytm T20I मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंची.'

IND vs SL Head to Head Stats: T20 सीरीज से पहले पढ़ लें कैसी रही है भारत और श्रीलंका की भिड़ंत

श्रीलंका का भारत दौरा:

24 फरवरी- पहला T20, लखनऊ (इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

26 फरवरी- दूसरा T20, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

 27 फरवरी- तीसरा T20, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

T20 श्रृंखला की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में डे-नाइट मुकाबला होगा. टेस्ट श्रृंखला का विवरण इस प्रकार है-

चार मार्च से आठ मार्च, पहला टेस्ट, मोहाली (पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम)

12 मार्च से 16 मार्च- दूसरा टेस्ट (डे-नाइट), बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com