विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

IND vs SL: 'सर' जडेजा ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल

IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल कर दिया है. पहले अपनी बल्लेबाजी से 175 रन की नाबाद पारी खेली, फिर गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट चटका डाले

IND vs SL: 'सर' जडेजा ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल
एक ही टेस्ट मैच में जडेजा का रिकॉर्डतोड़ कारनामा

IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल कर दिया है. पहले अपनी बल्लेबाजी से 175 रन की नाबाद पारी खेली, फिर गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट चटका डाले, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 60 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट लिए. आखिरी बार 1962 में पोली उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में 172 रन की पारी और 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा जडेजा टेस्ट क्रिकेट में ऐसे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिनके नाम एक टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट चटकाए हैं. पोली उमरीगर के अलावा वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 184 रन और 196 रन देकर 5 विकेट लिए थे. IND vs SL: जडेजा ने फिर से दिखाया 'Puspa Raj' वाला अंदाज, इस बार मयंक अग्रवाल ने भी दिया साथ- Video

एक टेस्ट में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट हॉल (जडेजा छठे खिलाड़ी बने)
वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड 1952
डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
पोली उमरीगर (172 * और 5/107) बनाम WI 1962
गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966
मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973
रविंद्र जडेजा (175 * और 5/41) बनाम श्रीलंका 2022

IND W vs PAK W: स्नेह राणा-पूजा वस्त्राकर का धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बना दिया World RECORD

इसके साथ-साथ ऑवरऑल की बात की जाए तो जडेजा ऐसे छठे खिलाड़ी बने जिनके नाम एक टेस्ट में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

49 साल के बाद टेस्ट में हुआ ऐसा

49 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है,जब किसी खिलाड़ी ने एक ही टेस्ट में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट लिए हों आखिरी बार पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 201 रन की पारी और 49 रन देकर 5 विकेट लिए थे. IND-W vs PAK-W: पाकिस्तानी महिला कप्तान ने जीता दिल, ऐसा कर हर देश की खिलाड़ी के लिए बनी प्रेरणा

टेस्ट मैच की बात करें तो जडेजा की 175 रन की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद श्रीलंका की पहली पारी केवल 174 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से जडेजा ने 5 विकेट लिए. तो वहीं अश्विन और बुमराह के खाते में 2-2 विकेट आए. शमी को 1 विकेट मिला.

विराट कोहली की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी अपनी भारतीय XI, हैरतअंगेज रूप से इन 2 सितारों को नहीं दी जगह
IND vs SL: 'सर' जडेजा ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल