भारत अगर श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को अगर भारत जीता है, तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पहले ही दिन खेली गयी पारी को समीक्षक बहुत ही ऊंचे दर्जे की पारियों में शुमार करेंगे. वजह यह है कि इस मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में पिच ऐसा बर्ताव कर रही थी कि मानो यह तीसरे या चौथे दिन की पिच हो. यही वजह रही कि भारत के ज्यादातर बल्लेबाज जमकर या फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन ऐसे समय श्रेयस अय्यर ने केवल 92 रन की पारी खेली, बल्कि पिच पर घुमाव और अनियमित उछाल के बावजूद खासी तेज गति से खेली, जो बताता है कि इन दोनों अय्यर के कॉन्फिडेंस का स्तर क्या है.
यह भी पढ़ें: जो एमएस धोनी की प्लानिंग में फिट नहीं बैठा, अब बन गया आरसीबी का नया कप्तान
What a knock from Shreyas Iyer!
— Jega8 (@imBK08) March 12, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia #ShreyasIyer pic.twitter.com/IkDCAKvjxv
श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए, जो बहुत ही क्लीन हिट थे. अय्यर की बदनसी यह रही कि इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद अय्यर अपना शतक पूरा नहीं कर सके. और अनचाहे भारतीय बल्लेबाजों की कैटेगिरी में शुमार हो गए. शतक से पहले से आउट होना तो एक वजह रही ही, बल्कि आउट होने के तरीके के से भी.
बहुत ही चुनिंदा बल्लबेबाज भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे हुए हैं, जो 90 और सौ के बीच स्टंप आउट हुए. और कौन जानता हो कि अय्यर के अलावा ये बाकी बल्लेबाज भी कुछ ऐसे हालात में फंस गए हों, जब दूसरे छोर पर उनके साथ नंबर-11 या नंबर-10 बल्लेबाज हो. चलिए जान लीजिए कि वे कौन से बल्लेबाज हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ और कब हुआ.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई को आईपीएल स्पांसरशिप से इस साल मिलेगा इतना पैसा, जो पिछले 14 साल में नहीं मिला
बल्लेबाज स्कोर बनाम समय
वेंगसरकर 96 पाकिस्तान 1987 (चेन्नई)
सचिन 90 इंग्लैंड 2001 (बेंगलुरु)
सहवाग 99 श्रीलंका 2010 (कोलंबो)
श्रेयस 92 श्रीलंका 2022 (बेंगलुरु)
..तो ये सिर्फ चार ही बल्लेबाज हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास में जो 90 और सौ के बीच स्टंप आउट हुए. ऐसे बल्लेबाज तो कई होंगे, जो अलग-अलग तरीके से आउट हुए होंगे, लेकिन स्टंप आउट होने वाले ये सिर्फ चार ही हैं.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं