शिखर धवन ने टीम के साथियों के साथ यह फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया है
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से खेला जाना है. सीरीज के तहत केपटाउन में हुआ पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया 72 रन से हार गई थी. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उसके सामने धमाकेदार प्रदर्शन करने की चुनौती होगी. सेंचुरियन टेस्ट के पूर्व टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरुवार को जोहांसबर्ग स्थिति इंडिया हाउस पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों की इस यात्रा के फोटो ट्विटर पर पोस्ट किए हैं. इसका कैप्शन हैं, 'टीम इंडिया की जोहांसबर्ग में इंडिया हाउस की यात्रा.' भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों और यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड ऑफ साउथ अफ्रीका के पदाधिकारी अली बकर से मुलाकात की. इस दौरान फैंस भी मुरली विजय और हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेटरों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. ओपनर शिखर धवन ने भी इस यात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसमें उन्होंने लिखा, 'जोहांसबर्ग में हाई कमीशन के लोगों के साथ अच्छी आउटिंग. हर किसी को फार्मल आउटफिट में देखकर अच्छा लगा.'
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
सेंचुरियन का सुपर स्पोर्ट्स ग्राउंड भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. साल 2016 में इस मैदान को नए सिरे से बनाया गया. विराट कोहली की टीम इंडिया के लिहाज से चिंता की बात यह है कि इस मैदान की पिच और आउट फ़ील्ड तेज़ है. वैसे भी ये मैदान दक्षिण अफ़्रीका के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. केपटाउन टेस्ट में वेर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्कल, कागिसो रबाडा और डेल स्टेन ने केपटाउन की पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ी को बिखेर दिया था. डेल स्टेन के अनफ़िट होने के बाद भी टीम इंडिया को राहत नहीं मिलने वाली. दक्षिण अफ़्रीका के कोच ऑटिस गिब्सन ने कहा है कि सेंचुरियन में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरेगी.
.#TeamIndia visit India House at Johannesburg pic.twitter.com/eHG805V3DY
— BCCI (@BCCI) January 11, 2018
गौरतलब है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शुरुआत निराशाजनक हुई है. केपटाउन में हुए पहले टेस्ट में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वह टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था.A good outing with the guys at the High Commissioner's house in Johannesburg! Great to see everyone in the new formal outfits pic.twitter.com/VAmin9iP2B
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 11, 2018
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
सेंचुरियन का सुपर स्पोर्ट्स ग्राउंड भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. साल 2016 में इस मैदान को नए सिरे से बनाया गया. विराट कोहली की टीम इंडिया के लिहाज से चिंता की बात यह है कि इस मैदान की पिच और आउट फ़ील्ड तेज़ है. वैसे भी ये मैदान दक्षिण अफ़्रीका के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. केपटाउन टेस्ट में वेर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्कल, कागिसो रबाडा और डेल स्टेन ने केपटाउन की पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ी को बिखेर दिया था. डेल स्टेन के अनफ़िट होने के बाद भी टीम इंडिया को राहत नहीं मिलने वाली. दक्षिण अफ़्रीका के कोच ऑटिस गिब्सन ने कहा है कि सेंचुरियन में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं