विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

इंग्लिश बैटर ने जमाया उलटे हाथ से अनोखा छक्का, लोग बोले- 'शॉट ऑफ द ईयर', देखें Video

बीबीएल 2021 (BBL 2021) के 23वें मैच में मेलबर्न स्टार्स  (Melbourne Stars) ने ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) को 20 रन से हरा दिया.

इंग्लिश बैटर ने जमाया उलटे हाथ से अनोखा छक्का, लोग बोले- 'शॉट ऑफ द ईयर', देखें Video
इंग्लिश बैटर का अनोखा अंदाज

बीबीएल 2021 (BBL 2021) के 23वें मैच में मेलबर्न स्टार्स  (Melbourne Stars) ने ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) को 20 रन से हरा दिया. इस मैच में मेलबर्न ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन बनाए, इसके बाद ब्रिस्बेन हीट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन ही बना सकी, इस तरह से मेलबर्न स्टार्स यह मैच 20 रन से जीतने में सफल  रहा. इस मैच में दो ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. एक घटना मेलबर्न की पारी के दौरान घटी जब स्टार्स के बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के 24 साल के गेंदबाज लियाम गुथरी (Liam Guthrie)  को कूट दिया.

करिश्माई कैच लेने की कोशिश में एंडरसन बन गए 'सुपरमैन', 39 की उम्र में चीते सी फुर्ती दिखाकर चौंकाया, Video

दरअसल लियाम ने अपने 4 ओवर में 2 विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 70 रन खर्च कर दिए. गेंदबाज लियाम के द्वारा फेंकी गई 24 गेंद पर 7 छक्के पड़े और साथ ही 2 चौके भी पड़े. इसके साथ ही लियाम बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बनने का अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

दूसरी घटना ब्रिस्बेन हीट की पारी के दौरान घटी, जब बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने बॉलर  कैस अहमद (Qais Ahmad) की गेंद पर अनोखे अंदाज में  रिवर्स स्वीप पर छक्का जमाया. उनके छक्के को देखकर हर कोई चौंक गया. सोशल मीडिया पर बीबीएल ने इसका वीडियो भी शेयर किया. वीडियो देखकर लोगों ने इस शॉट को इस साल का सबसे बेहतरीन शॉट करार दिया है. डकेट के द्वारा खेले गए इस शॉट को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए और इस कमाल के शॉट को बिग बैश लीग 2021 का बेस्ट शॉट भी कहा. 

The Ashes: स्टार्क की किस्मत ने ली मौज, हैट्रिक विकेट लेने से चूके, देखकर सिर पकड़ लेंगे- Video

शॉट ऑफ द ईयर, देखें

बेन डकेट  ने बनाए 54 रन, नहीं दिला पाए जीत
भले ही इंग्लिश बल्लेबाज ने 35 गेंद पर 54 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. बेन ने अपनी 54 रन की पारी में 6 चौके औऱ 2 छक्के जमाए. उन्होंने 154.29 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. ब्रिसबेन हीट की ओर से डकेट के अलावा क्रिस लिन ने 57 रनों की पारी खेली.

दूसरी ओर मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों ने सही समय पर विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. मेलबर्न की ओर से कैस अहमद ने 3 विकेट लिए तो वहीं, ब्रॉडी काउच ने भी 3 विकेट लेकर ब्रिस्बेन की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई. 

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Eng vs Sl: इंग्लैंड ने सीरीज जीती, लेकिन श्रीलंका ने एक ही जीत से WTC प्वाइंट्स टेबल में कर दिया यह बड़ा खेला