विज्ञापन

Sanju Samson: संजू सैमसन ने टी20 में किया करिश्मा, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना धोनी, राहुल, पंत, किशन सबको छोड़ा पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की विस्फोटक पारियों के दम पर टीम इंडिया भारत ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार किया.

Sanju Samson: संजू सैमसन ने टी20 में किया करिश्मा, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना धोनी, राहुल, पंत, किशन सबको छोड़ा पीछे
Sanju Samson: संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है

IND vs SA 4th T20I, Sanju Samson: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की विस्फोटक पारियों के दम पर टीम इंडिया भारत ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार किया. यह टी20 में तीसरा सबसे कम ओवरों में 200 के आंकड़े को छूने का रिकॉर्ड है. संजू सैमसन ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. संजू अब भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों का आंकड़ा पार करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. संजू ने इस दौरान कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है.

संजू सैमसन से इस पारी से पहले ईशान किशन और केएल राहुल के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे. केएल राहुल और ईशान किशन ने तीन बार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 ये अधिक स्कोर करने का कारनामा किया है. जबकि ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी ने दो बार यह कारनामा किया है. वहीं अब संजू ने चार बार यह कारनामा किया है.

संजू सैमसन- तिलक वर्मा का जोहान्सबर्ग में आया तूफान

भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही.

मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा. हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने. पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाए.

तिलक वर्मा के साथ मिलकर सैमसन ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की. तीसरे नंबर पर वर्मा आत्मविश्वास और जोश से भरे दिखे. सैमसन ने पिछली पांच पारियों में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल हैं जबकि वर्मा ने लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े.

सैमसन 51 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 100 रन पूरे किये और वर्मा ने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए 41 गेंद खेलीं जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे. अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 36 रन) को भी पावरप्ले में चार बड़े छक्के जड़कर पारी को लय देने का श्रेय मिलना चाहिए.

बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 23 छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्फ कोएत्जी चोटिल दिख रहे थे जिससे उन्हें गेंदबाजी में परेशानी हो रही थी और इससे भारत को फायदा ही हुआ. दोनों बल्लेबाजों ने मध्यम गति के गेंदबाज एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपामला को खूब धुना.

जब तक कप्तान एडेन मार्करम ने कोएट्जी को दूसरे स्पैल के लिए लगाया तब तक भारतीय बल्लेबाज अपना काम कर चुके थे. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने हड़बड़ाहट में लगाम कसने के लिए 17 वाइड गेंद फेंक दी. केशव महाराज और ट्रिस्टन स्टब्स भी दोनों बल्लेबाजों के कोप से नहीं बच सके जिनके खिलाफ दोनों ने कट, पुल, स्लॉग स्वीप, रिवर्स स्वीप जैसे सभी शॉट लगाये. मैदान का कोई भी कोना ऐसा नहीं था जहां इन दोनों भारतीयों ने स्ट्रोक्स नहीं लगाये हों. बल्कि सैमसन का एक शॉट एक महिला दर्शक के गाल पर लगा जिससे वह दर्द से रो रही थी और टीवी कैमरों ने इसे कैमरे पर उतार लिया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: कभी भारत को बनाया था विश्व चैंपियन, फिर क्रिकेट के चलते छोड़ा देश, अब 9 साल बदल सकती है किस्मत

यह भी पढ़ें: Anshul Kamboj: "रणजी ट्रॉफी के इतिहास में..." जय शाह भी हुए अंशुल कंबोज के फैन, ऐतिहासिक प्रदर्शन पर दिया ये रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com