अब इन 3 को खासा जोर लगाना होगा
मैच में जड़े दो शतकों से उत्तर प्रदेश के इस ओपनर बल्लेबाज ने चयन को लेकर एक नई लकीर खींच दी है. यह सही है कि नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत पहली पसंद विकेटकीपर हैं, लेकिन ध्रुव ने जो नई लकीर खींची है, उसने सेलेक्टरों पर उन्हें बतौर बल्लेबाज बहुत ही गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है. ध्रुव एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मजबूत तकनीक को देखते हुए ऊपरी क्रम पर भी खेलने में सक्षम हैं. ऐसे में इस विकेटकीपर ने दो शतकों से साई सुदर्शन, या लंबे समय बाद टीम में लौटे देवदत्त पडिक्कल ही नहीं, बल्कि टीम में न चुनने पर खासे चर्चा में रहे सरफराज खान को भी खासी टेंशन दे दी है.
🚨2 100s for Dhruv Jurel in single game vs RSA A.
— Rajiv (@Rajiv1841) November 8, 2025
I dont understand why Gambhir doesn't let both Jurel & Pant play in same XI in test.
Sudarshan failed in both Ind A games vs RSA, he failed in Eng tour also & Jurel who is a proven match winner sits out!pic.twitter.com/yfil2vSBsK
इस चौथे की वजह से ही मिला था गिल को मौका, लेकिन...!
यूं तो दूरियां बहुत पहले ही बढ़ गई थीं, लेकिन अब ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ जड़े मैच में दो शतकों से अपने और इशान किशन के बीच दूरियां इतनी ज्यादा बढ़ा ली हैं कि झारखंडी विकेटकीपर कब भारत के लिए अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेगा, कहा नहीं जा सकता. इशान किशन के साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के बीच दौरे से वापस भारत लौटने के पाद पैदा हुए 'हालात' ने जो मौका ध्रुव जुरेल को दिलाया, उस दोनों हाथों से पकड़कर असरदार तरीके से भुनाते हुए जुरेल ने इशान को रेस में अब अपने से मीलों दूर फेंक दिया है!
अभी तक रिकॉर्ड रहा है दमदार
भाग्य के बूते टीम इंडिया में जगह पाए ध्रुव जुरेल अब यहां से इस मौके को बिल्कुल भी छोड़ने को राजी नहीं हैं. और यह उन्होंने टेस्ट करियर के आगाज से अभी तक बहुत ही बखूबी दिखाया है. ध्रुव ने खेले 7 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 47.77 के औसत से 430 रन बनाए हैं. और अब जड़े दो शतक के बाद जिस स्तर पर ध्रुव ने खुद को पहुंचा लिया है, वहां से उन्होंने कई बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं