विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

IND vs PAK: विनोद कांबली ने माना आजके मैच में यह खिलाड़ी होगा भारत का 'ट्रंप कार्ड', प्लेइंग XI को लेकर रखी अपनी बात

India vs Pakistan T20 World Cup Match: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली (Vinod Kambli) भारत और पाकिस्तान के (IND vs PAK) बीच मैच को लेकर रिएक्ट करते हुए आजके मैच को लेकर विचार 'कू ऐप' पर साझा किए हैं.

विनोद कांबली के नजर में यह खिलाड़ी होगा आजके मैच का ट्रंप कार्ड

India vs Pakistan T20 World Cup Match: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली (Vinod Kambli) भारत और पाकिस्तान के (IND vs PAK) बीच मैच को लेकर रिएक्ट करते हुए आजके मैच को लेकर विचार 'कू ऐप' पर साझा किए हैं. कांबली ने 'कू' करते हुए आजके मैच में भारत अपने प्लेइंग इलेवन में किस स्पिनर को रखना चाहिए उसको लेकर अपनी राय दी है. कांबली ने 'कू' करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की उसको देखते हुए मेरा अनुभव ये कहता है कि अश्विन की जगह वरूण चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना चाहिए, पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज़ ने वरुण को नहीं खेला है और वो भारत के ट्रंप कार्ड बन सकते है.' बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रशीद ने कमाल की गेंदबाजी की और 2.2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे थे. रशीद और मोईन अली की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज की टीम केवल 55 रन पर आउट हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: संजय मांजरेकर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI,चौंकाते हुए 3 ऑलराउंडर को दी जगह

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दुबई की पिच पर वरूण को अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में रखने की बात कही है. बता दें कि वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) एक मिस्ट्री गेंदबाज हैं और आईपीएल में उन्होंने यूएई की पिचों पर शानदार गेंदबाजी की थी. चक्रवर्ती ने अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. वरूण ने आईपीएल 2021 में कुल 18 विकेट लेने में सफल रहे थे.

दूसरी ओर अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल 2021 में खासा सफल नहीं रहे थे. उन्होंने 13 मैच में केवल 7 विकेट लिए थे. वैसे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में अश्विन ने 2 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी थी. अब देखना होगा कि आजके मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगा.

बता दें कि भारत की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. ऐसे में अपने अजेय बढ़त को भारतीय टीम बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com