विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

Ind vs Pak: "बस केवल यही बैटिंग ऑर्डर फिक्स है और...", पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मैच से पहले रोहित ने कह दी बड़ी बात

India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही

Ind vs Pak: "बस केवल यही बैटिंग ऑर्डर फिक्स है और...", पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मैच से पहले रोहित ने कह दी बड़ी बात
Ind vs Pak: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेगा मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है
नई दिल्ली:

Pakistan vs India: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में रविवार को भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मेगा मुकाबला खेला जाएगा. पूरा क्रिकेट जगत मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बैटिंग-ऑर्डर को लेकर बहुत ही अहम बात कही. उन्होंने कहा कि जहां ओपनरों की जगह पक्की है, लेकिन बाकी ऑर्डर जरुरत के हिसाब से बदला जाएगा. मतलब साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) की  पारी की शुरुआत करेंगे. 

Ind vs Pak: "ये भारत-पाक मैच में साबित होंगे गेम चेंजर", नवजोत सिद्धू ने बोल दी मेगा को लेकर बड़ी बात

"मैं इसे अपनी जिंदगी से..." भज्जी ने लाइव शो में स्वीकार की अपनी सबसे बड़ी गलती, तो अकरम ने थपथपाई पीठ


रोहित ने ऋषभ पंत के बैटिंग ऑर्डर पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि पंत की पलटवार शैली टीम को को फायदा पहुंचाएगी. रोहित ने सवाल के जवाब में साफ-साफ जवाब देते हुए कहा कि ओपनरों को छोड़कर किसी का भी बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं है. हां, सुपर ओवर जरूरत अपवाद है. हम लचीली एप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. 

साथ ही रोहित ऋषभ पंत के महत्व के बारे में बोलते हुए कहा उन्होंने पंत को लेकर आईपीएल के शुरुआती दौर में ही अपना मन बना लिया था. भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने पंत को आईपीएल के शुरुआती मैचों मे खेलते देखा और अपना मन बना लिया. सवाल बस उनके सही बैटिंग ऑर्डर को लेकर था. निश्चित तौर पर उनकी पलटवार बैटिंग शैली हमारे लिए खासी मददगार होगी. खासकर यह देखते हुए कि हम जायसवाल को नहीं खिला सकते. 

इसी क्रम पर रहा है पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बता दें कि पंत ने नंबर तीन पर अभी तक सिर्फ 7 ही टी20 मैच खेले हैं, लेकिन नंबर पांच बैटिंग ऑर्डर के बाद उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी क्रम पर आया है. इस ऑर्डर पर पंत ने 38.25 का औसत निकाला है. और अब पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 36 रन की पारी के बाद पंत ने भरोसा दे दिया है कि वह पाकिस्तान के बॉलरों का बैंड बजाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: