दो दिन पहले जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भाषा और मर्यादा की सीमाएं लांघ दी हैं. इनके बयानों से ऐसा लगता है कि मानो ये भी उन्हीं लोगों की भीड़ का हिस्सा हैं जो सोशल मीडिया पर उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं. वकार यूनुस और मोहम्मद आमिर का उदाहरण आपके सामने है. वहीं, ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर छींटाकशी से दूर रहकर अभी भी अपनी टीम का समर्थन कर रहे हैं. भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने कहा है कि पाकिस्तान के हाथों मिली एक हार के बाद भारत विश्व कप से बाहर नहीं हो गया है. गुजरे रविवार को पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट मात दी थी, जिसे दिग्गज सुनील गावस्कर ने हथौड़े का प्रहार करार दिया था. अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ आने वाले रविवार को होगा.
PAK vs NZ: शोएब मलिक ने दिलाई पाकिस्तान को जीत, सानिया मिर्जा की बहन ने शेयर किए मीम्स
यूसुफ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए वापसी करना मुश्किल होगा. भारत के सभी खिलाड़ी बहुत ही मेहनती हैं और वे जानते हैं कि दबाव से कैसे निपटना है. हमें अपनी टीम का समर्थन करते रहना चाहिए और खिलाड़ी निश्चित तौर पर बेहतर करेंगे. पूर्व दिग्गज ने कहा कि केवल एक हार के बाद ही भारत विश्व कप से बाहर नहीं हो गया है. भारत के पास अभी भी विश्व कप जीतने का मौका है और उम्मीद करता हूं कि हम विश्व कप जीतेंगे. यूसुफ पठान जल्द ही अबुधाबी में टी20 क्रिकेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जो 19 नवंबर से शुरू होगी.
T20 World Cup 2021 Points Table: पाकिस्तान की जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, देखें डिटेल्स
यूसुफ बोले कि मैं अबुधाबी में टी10 के जरिए प्रशंसकों को कुछ आनंद देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. यह टूर्नामेंट अपने प्रशंसकों के लिए खेलना का मेरे लिए अच्छा मौका है. इस फॉर्मेट में एप्रोच के सवाल पर पठान ने कहा कि यह वैसी ही होने जा रही है, जैसी बाकी फॉर्मेटों में रही है. मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलूंगा.
VIDEO:IPL में दो नई टीमें, भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका इसे कारोबारी फैसला बता रहे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं