विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2021

T20 WC: अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने हू-ब-हू धोनी अंदाज में जमाया हेलिकॉप्टर शॉट, इंग्लैंड महिला क्रिकेटर चौंकी- Video

AFG vs SCO: स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने कमाल की बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए और 130 रन से शानदार जीत भी हासिल की.

T20 WC: अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने हू-ब-हू धोनी अंदाज में जमाया हेलिकॉप्टर शॉट, इंग्लैंड महिला क्रिकेटर चौंकी- Video
Rahmanullah Gurbaz ने जमाया कमाल का छक्का

AFG vs SCO: स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने कमाल की बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए. अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान के अर्धशतक तथा शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान देकर टीम के स्कोर को 191 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई. अफगानिस्तान की पारी के दौरान रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने एक यादगार छक्का जमाया जिसे देखकर हर किसी को धोनी की याद आ गई. दरअसल स्कॉटलैंड के गेंदबाज जोश डेवी की गेंद पर गुरबाज ने स्कायर लेग पर छक्का जमाया. छक्के की खास बात ये थी कि उन्होंने बिल्कुल धोनी के अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट (Dhoni Helicopter Shot) मारा. अफगानिस्तान के फैन्स जो मैच देखने आए थे, वो भी इस छक्के को देखकर हैरान रह गए.

IPL में शामिल हुई लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, राजीव शुक्ला बोले, गर्व की बात है कि उत्तरप्रदेश..'

इसके अलावा इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट भी इसपर अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह सकी. उन्होंने आईसीसी के द्वारा शेय़र कि एगए वीडियों पर हंसने की इमोजी शेयर की है. फैन्स इस वीडियो को देखकर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को बनाया निशाना, सहवाग ने लगाई फटकार

दूसरी ओर जादरान ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 59 रन बनाये जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (37 गेंदों पर 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 87 रन जोड़े.  इससे पहले सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन की धमाकेदार पारी खेली.स्कॉटलैंड की तरफ से साफयान शरीफ ने 33 रन देकर दो विकेट लिये.

मुजीब और राशिद का कहर

मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट आपल में बांटे, मुजीब ने 5 विकेट लिए और राशिद ने 4 विकेट लेकर स्कॉटलैंड के लिए हार की तस्वीर लिखी, मुजीब को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मुजीब ने 5 विकेट लेकर स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. स्कॉटलैंड की टीम केवल 60 रन बनाकर आउट हो गई. इस  मैच को अफगानिस्तान ने 130 रन से जीतकर बड़ा धमाका कर दिया है. मैन ऑफ द मैच मुजीब बने.

VIDEO:T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com