
- गौतम गंभीर ने एशिया कप फाइनल से पहले भगत सिंह की तस्वीर शेयर कर निडरता का संदेश दिया है
- 27 सितंबर को भगत सिंह की जयंती है और 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल खेला जाएगा
- गंभीर ने भगत सिंह की जयंती का जिक्र कर भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रहने का प्रोत्साहन दिया है
Gautam Gambhir's post Viral: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाने वाला है. फाइनल मैच से पहले गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसने खलबली मचा दी है. गंभीर ने भगत सिंह की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है "यदि निडरता का कोई चेहरा होता, तो वह हमेशा भगत सिंह का होता है. " कोच गंभीर का यह पोस्ट पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
If fearlessness had a face, it will always be that of Bhagat Singh! #Legend pic.twitter.com/UQJNOTASjq
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2025
बता दें कि 27 सितंबर को महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती है और अगले दिन यानी 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हैं. ऐसे में गंभीर ने महान भगत सिंह को याद कर भारतीय टीम को खास मैसेज भी देने की कोशिश की है. गंभीर ने भगत सिंह की जयंती भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आक्रामक रहने का मैसेज दिया है.
ऐसे में गंभीर का यह पोस्ट खास है. इससे पहले जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी तो उन्होंने भी एक खास पोस्ट शेयर किया था. कोच गंभीर ने सोशल मीडिया पर प्लेयर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "Into The Final" (फाइनल में पहुंच गए)
एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां एडिशन है. 2016 में पहली और 2022 में दूसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। मौजूदा सीजन टी20 फॉर्मेट का तीसरा मौका है.
एशिया कप 2025 में दो बार भारत ने पाकिस्तान को हराया
इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान ने दो बार पाकिस्तान को हराया है. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था तो वहीं, सुपर 4 में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं