न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है. भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में नया कप्तान मिल गया है. इसके अलावा केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. टी-20 सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है तो वहीं वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. भारतीय टीम के ऐलना के बाद रिएक्शन आने लगे हैं. दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय टीम के ऐलान के बाद भड़क गए हैं और ट्वीट कर अपनी भड़ास चयनकर्ताओं को लेकर निकाली है. भज्जी ने ट्वीट करते हुए शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को टीम में शामिल न करने को लेकर चयनकर्ताओं से सवाल पूछ डाला है. भज्जी ने ट्वीट कर पूछा है कि इस खिलाड़ी को अब भारत के लिए खेलने के लिए और क्या करने की जरूरत है?.'
IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की जगह हमेशा के लिए छीन सकता है यह खिलाड़ी
Ranji season 2018/19 scored 854 and 2019/2020 scored 809 and also Ranji champion that year plus this year current formyet not getting picked even for India A team.can ????????selector tell him what else he need to do to ply for india apart from scoring runs #shame @ShelJackson27 pic.twitter.com/HcwQDwhGsZ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 9, 2021
भज्जी ने अपने ट्वीट में शेल्डन जैक्सन के परफॉर्मेंस के आंकड़ें भी शेयर किए हैं. भज्जी ने लिखा, ''रणजी सीज़न 2018/19 ने 854 स्कोर किया और 2019/2020 ने 809 स्कोर किया और उस साल रणजी चैंपियन भी. इसके बाद भी इन्हें भारत ए टीम के लिए भी नहीं चुना गया. भारत के लिए रन बनाने के अलावा उसे टीम में आने के लिए और क्या करना होगा. इसके साथ-साथ भज्जी ने मनदीप सिंह के भी टीम में न चुने जाने पर रिएक्ट किया.
Another top player not getting his dues @mandeeps12 forget team India not even in India A.selectors need to see some domestic matches records or else what's th point having Ranji seasons.check his stats last domestic season played.due to corona no cricket in 20/21 #shocking pic.twitter.com/UotDWxux11
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 9, 2021
भज्जी ने मनदीप सिंह को लेकर लिखा, 'एक और शीर्ष खिलाड़ी को उसका बकाया नहीं मिल रहा है मनदीप.. टीम इंडिया को भूल जाइए, भारत A में भी नहीं. चयनकर्ताओं को कुछ घरेलू मैचों के रिकॉर्ड देखने की जरूरत है वरना रणजी सीजन होते ही क्यों हैं, उनके आंकड़े नीचे की ओर इशारा करते हुए पिछले घरेलू सत्र में खेले गए, कोरोना के कारण 20/21 में कोई क्रिकेट नहीं हुआ इसके बाद भी इन्होंने अच्छा खेल दिखाया.'
Here's the 1⃣4⃣-man India ‘A' squad for the South Africa tour pic.twitter.com/xc5tBNigjo
— BCCI (@BCCI) November 9, 2021
बता दें कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारत ए टीम का भी चयन किया है. जिसके कप्तान प्रियांक पांचाल को बनाया गया है. भारत ए टीम में देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम के अलावा अन्य कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
VIDEO: डर के आगे जीत है : शास्त्री- कोहली की यादगार जोड़ी ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं