विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

IND vs NZ Test Series के पहले मैच में विराट कोहली को दिया गया आराम, 16-सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

IND vs NZ Test Series के पहले मैच में विराट कोहली को दिया गया आराम, 16-सदस्यीय टीम इंडिया घोषित
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम की कमान दी गई है. वहीं पहले मुकाबले में उपकप्तानी की जिम्मेदारी मध्यक्रम के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) निभाएंगे. 

वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी किए गए 16 सदस्यीय टीम से रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और 24 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम गायब है. यानी इन तीनों खिलाड़ियों को टेस्ट श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. रोहित की जगह टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है. वहीं पंत की जगह श्रीकर भारत (Srikar Bharat) को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा एक लंबे अंतराल के बाद ठाकुर की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी जयंत यादव की टीम में वापसी हुई है.

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर ने साथी खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी, अगर यह हुआ तो...

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल:

17 नवंबर- पहला T20 (जयपुर)

19 नवंबर- दूसरा T20 (रांची)

21 नवंबर- तीसरा T20 (कोलकाता)

पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर) 

दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव,इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, एक्‍सपर्ट बोले- PAK को नहीं आता है बड़े टूर्नामेंट जीतना

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com