
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दूसरे टी-20 से पहले खास बात बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया है. दरअसल, हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज पर बात करते हुए कार्तिक ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी बात कही. कार्तिक ने खासकर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर अपनी राय दी और कहा है कि, 'दीपक को पहले भेजकर उनका फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए, टी-20 में दीपक नंबर 3 पर प्रभावी साबित हो सकते हैं. आईपीएल में दीपक हुड्डा ने नंबर3-4 पर बैटिंग करके अच्छा परफॉर्मेंस किया है. मुझे लगता है कि दीपक को प्रमोट किया जाना चाहिए. उसे लगातार फिनिशर के तौर पर आजमाया जा रहा है लेकिन उसकी सही जगह ऊपरी क्रम पर है. उसे ऊपर भेजकर खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए.'
वहीं, दिनेश कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव (India Playing XI) को लेकर भी बात की है और कहा है कि 'नंबर 6 पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए, जिसके लिए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) सही विकल्प हैं. वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे इस क्रम पर बैटिंग करना अच्छा लगता है, वह परिस्थिति के अनुसार बैटिंग करने में माहिर हैं. उसे उसी हिसाब से खुद को तैयार किया है. लेकिन इस सीरीज में मैं उसे खेलते नहीं देख रहा हूं. अब आपके पास दीपक हुड्डा हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उसे नंबर 3 पर मौका देना चाहिए.'
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दीपक केवल 10 रन ही बना सके थे. दीपक की बल्लेबाजी को लेकर लोगों ने खूब रिएक्ट किया था. पहले टी-20 में भारत को न्यूजीलैंड ने 21 रन से हरा दिया था. अब सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 29 जनवरी को खेला जाने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होते हैं या नहीं.
ये भी पढ़े-
पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो
बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं