
India vs New Zealand मुकाबले से पहले भारतीय संभावित XI को लेकर बहुत ही जोर-जोर से चर्चा थी. अब यह तो आप जानते ही हैं कि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को लेकर तो चर्चा World Cup 2023 के पहले ही मैच से चल रही हैं. एक बड़ा वर्ग चाहता था कि मोहम्मद शमी को इलेवन में खिलाया जाए, लेकिन प्रबंधन की अपनी ही सोच थी. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक बाहर हुए, तो अलग-अलग संयोजन के प्रस्ताव दिग्गजों की तरफ से आए. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अलग ही लाइन चुनते हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खिलाने की मांग की. यह प्रस्ताव अजीब था क्योंकि एक तरह से वह तीन स्पिनरों को खिलाने की मांग कर कर रहे थे. आप देखिए कि फैंस ने इसे किस रूप में लिया. प्रबंधन ने इस फैन की बात को माना है
IND vs NZ लाइव ब्लॉग देखें
Mohammad Shami is the right contender for this condition his upright seam will get the NZ batter in trouble. #INDvNZ #INDvsNZ
— Cricket Connected 🇮🇳 🏏 (@CricketConnect9) October 22, 2023
ये भाई साहब कैफ को ज्ञान दे रहे हैं. वैसे इस प्रशंसक की बात सही साबित हुई, लेकिन यह तो सवाल बनता ही है कि कैफ ने किस आधार पर यह लाइन चुनी
Kaif sahab Dharmsala hai pacers ko help milegi
— Ansh Shah (@asmemesss) October 22, 2023
इस फैन ने शायद कैफ की मनोदशा पकड़ी. हो सकता है कि कैफ भी शायद यही सोच रहे थे कि न्यूजीलैंड टीम में लेफ्टी बल्लेबाज ज्यादा हैं. बहरहाल, प्रबंधन ने यह लाइन नहीं चुनी और जगह दी मोहम्मद शमी को
I'm also thinking about Ashwin Anna. New Zealand has many left handers and Ashwin will be key player.
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) October 22, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं