विज्ञापन
11 months ago

India vs New Zealand, World Cup 2023: भारत ने धर्मशाला में हुए ICC Cricket World Cup 2023 के 21वें मुकाबले में विराट कोहली की 95 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया जारी टूर्नामेंट में इकलौती अजेय टीम बनी हुई है. वहीं, भारत को वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों के बाद जीत मिली है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2003 में वनडे विश्व कप में आखिरी जीत दर्ज की थी, उसके बाद टीम की यह पहली जीत है. न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने 48 ओवरों में ही 4 विकेट रहते मैच अपने नाम किया. भारत के लिए विजयी रन रवींद्र जडेजा ने बनाए.

न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद भारत को रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा. रोहित 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गिल 26 रन बनाकर चलते बने. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 33, केएल राहुल ने 27 रनों की पारी खेली. जबकि जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए हैं और टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही और टीम ने 9 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद टीम को 19 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शुरुआती दो झटके लगने के बाद न्यूजीलैंड को डेरिल मिशेल और रचिन रवीन्द्र की जोड़ी ने वापसी करवाई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 159 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए.

हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड को एक के बाद झटके दिए. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने अपने 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट झटके.

World Cup 2023: India vs New Zealand | IND vs NZ Straight from (: Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala):

IND VS NZ Live Score:
भारत ने तोड़ा 20 साल का मिथक, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहुंची टॉप पर

47.6 ओवर: आखिरी गेंद पर चौका और भारत ने मैच जीत दिला. भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम..भारत ने पांच में से जीते पांच मुकाबले. भारत को विश्व कप में 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत मिली थी. विश्व कप में भारत की यह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है.
IND VS NZ Live Score: विराट आउट!!!
47.4 ओवर: विराट आउट!!!

शतक से चूके विराट कोहली, विराट कोहली ने एक बार फिर चेज से दौरान खेली शानदार पारी. विराट एक और शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन कैच आउट हुए. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के के दम पर 95 रनों की पारी खेली.

भारत को जीत के लिए चाहिए 5 रन.
India vs New Zealand Live:
47.0 ओवर: भारत 267/5. Ravindra Jadeja 35(43) Virat Kohli 93(100)
भारत को जीच के लिए 7 रनों की जरुरत

IND VS NZ Live Score:
45.0 ओवर:
 
मैच धीरे-धीरे भारत की पकड़ में आता हुआ. भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 26 रनों की जरुरत.

भारत 248/5. रवींद्र जडेजा 32(39).  विराट कोहली 79(92).

India vs New Zealand Live:
43.0 ओवर:
 
रचिन रवींद्र के इस ओवर से आए 9 रन. जडेजा ने दूसरी गेंद पर जड़ा छक्का.

भारत 243/5. रवींद्र जडेजा 29(34).  विराट कोहली 77(85).

IND VS NZ Live Score:
42.0 ओवर:
 
रचिन रवींद्र के इस ओवर से आए 9 रन. जडेजा ने दूसरी गेंद पर जड़ा छक्का.

भारत 239/5. रवींद्र जडेजा 27(31).  विराट कोहली 75(85).

IND VS NZ Live Score:
41.0 ओवर:
 
सैंटनर के इस ओवर में आए सिर्फ पांच रन. भारत को जीत के लिए 54 गेंदों पर 44 रनों की जरुरत

भारत 230/5. रवींद्र जडेजा 19(26).  विराट कोहली 74(81).
India vs New Zealand Live:
40.0 ओवर:
 
मैट हेनरी के इस ओवर में आए तीन रन.

भारत 225/5. रवींद्र जडेजा 17(24).  विराट कोहली 71(77).
India vs New Zealand Live:

39.0 ओवर:
 
ग्लेन फिलिप्स के इस ओवर में आए 5 रन.

भारत 222/5. रवींद्र जडेजा 15(22).  विराट कोहली 70(73).

India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 38.0 ओवर: लॉकी फर्ग्यूसन का एक ओर मंहगा ओवर

इस ओवर में आए 9 रन. कोहली के बल्ले से आखिरी गेंद पर आया चौका. भारतीय बल्लेबाज अब जल्दी से मैच खत्म करना चाह रहे.

भारत 217/5. रवींद्र जडेजा 12(18).  विराट कोहली 68(71).
IND VS NZ Live Score:
35.0 ओवर: लॉकी फर्ग्यूसन का मंहगा ओवर

इस ओवर में आए 9 रन. जडेजा ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर जड़ा चौका.

भारत 201/5. रवींद्र जडेजा 8(11).  विराट कोहली 57(66).
IND VS NZ Live Score:
35.0 ओवर: इस ओवर से आया सिर्फ एक रन.

भारत 192/5. रवींद्र जडेजा 0(6).  विराट कोहली 56(65).
India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live:  34.0 ओवर: इस ओवर से आए केवल पांच रन और भारत को गंवाना पड़ा एक विकेट.

भारत 191/5. रवींद्र जडेजा 0(1).  विराट कोहली 55(64).
India vs New Zealand Live: सूर्यकुमार यादव रन आउट.
33.5 ओवर: सूर्यकुमार यादव रन आउट..रन को लेकर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तालमेल की कमी हुई. विराट इंतजार कर रहे थे कि बॉल फील्डर को क्लीयर करें, लेकिन तब तक सूर्यकुमार यादव विराट के काफी करीब आ गए थे. थ्रो सही नहीं था, लेकिन सूर्यकुमार यादव क्रीज से काफी दूर थे और रन आउट हुए. भारत को लगा पांचवां झटका. सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों में बना पाए 2 रन.

भारत 191/5

India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 32.6 ओवर: डिप स्कवायर लेग की तरफ सिंगल और विराट कोहली का अर्द्धशतक पूरा. एक और रन चेज के दौरान विराट कोहली का एक और अर्द्धशतक. विराट ने 60 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

भारत 186/4.
IND VS NZ live:
32.1 ओवर: सैंटनर को अटैक पर लाया गया और आते ही उन्होंने अपनी टीम को सफलता दिलाई. भारत को लगा चौथा झटका, केएल राहुल 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन. केएल राहुल ने 35 गेंदों का सामना किया और उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके लगाए.

भारत 182/4.

India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 32.0 ओवर: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच भी अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. इस ओवर से आए कुल 8 रन. भारत को अब जीत के लिए 92 रनों की जरुरत है.

भारत 182/3. विराट कोहली 48(58) केएल राहुल 27(34)
IND VS NZ Live Score:
IND VS NZ Live Score: 31.0 ओवर: इस ओवर में आए 6 रन. केएल राहुल के बल्ले से आए आखिरी गेंद पर आया चौका. विराट कोहली अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. जीत के लिए अब टीम को 100 रनों की जरुरत.

भारत 174/3. विराट कोहली 43(56) केएल राहुल 24(30).
IND VS NZ Live Score:
IND VS NZ Live Score:
30.0 ओवर: भारत के लिए बड़ा ओवर. पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को कोहली ने जड़ा छक्का. इस ओवर से आए 9 रन.

भारत 168/3. केएल राहुल 19(25) विराट कोहली 42(55)
IND VS NZ live:
29.0 ओवर: भारत के लिए बड़ा ओवर. पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को कोहली ने जड़ा छक्का. इस ओवर से आए 9 रन.

भारत 160/3. विराट कोहली 36(51) केएल राहुल 17(23)

India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 28.0 ओवर: इस ओवर से आए चार रन. दोनों बल्लेबाज कोई जल्दबाजी नहीं दिख रहे हैं और सिंगल लेकर आसानी से खेल रहे हैं. भारत के 150 रन पूरे हो चुके हैं.

भारत 151/3. केएल राहुल 16(21) विराट कोहली 28(47)
India vs New Zealand Live:

India vs New Zealand Live: 27.5 ओवर: केएल राहुल के बल्ले से आया सिंगल और भारत के 150 रन पूरे हुए.

IND VS NZ Live Score:
27.0 ओवर: बल्ले से कमाल दिखाने के बाद रचिन रवींद्र गेंद से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस ओवर में उन्होंने दिया सिर्फ एक रन.

भारत 147/3. केएल राहुल 14(19) विराट कोहली 26(43)
IND VS NZ Live Score:
26.0 ओवर: इस ओवर से आए 6 रन. दोनों बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं और गेंदबाज पर दवाब बना रहे हैं.

भारत 146/3. केएल राहुल 13(18) विराट कोहली 26(38)
India vs New Zealand Live Score:
25.0 ओवर: इस ओवर से एक चौके समेत आए कुल 5 रन. पहली ही गेंद पर चौका आने के बाद रचिन ने की शानदार वापसी.

भारत 140/3. केएल राहुल 10(14) विराट कोहली 24(36)
IND VS NZ Live Score:
24.0 ओवर: इस ओवर से आए 6 रन. ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़कर अपना खाता खोला. बीते दो तीन ओवरों में भारत के रनों की रफ्तार कम हुई है.

भारत 135/3. KL Rahul 5(11) Virat Kohli 24(33)
India vs New Zealand Live:
23.0 ओवर: भारत के लिहाज से एक और खराब ओवर. सिर्फ एक रन आया.

भारत 129/3. केएल राहुल 0(6) विराट कोहली 23(32)
IND VS NZ live:
IND VS NZ live: 22.0 ओवर: इस ओवर में एक विकेट गिरा और सिर्फ एक रन आया. भारत के लिहाज से खराब ओवर. लेकिन अच्छी बात यह है कि विराट कोहली अभी क्रीज पर मौजूद है.

भारत 128/3. केएल राहुल 0(3) विराट कोहली 22(29)
India vs New Zealand Live: आउट
भारत को लगा तीसरा झटक...बोल्ट को जिस काम के लिए लेकर आया गया, उन्होंने वो कर दिया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई थी, लेकिन उन्होंने यह साझेदारी आकर तोड़ दी. श्रेयर अय्यर 29 गेंदों में 33 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

भारत: 128/3
IND VS NZ Live Score:
IND VS NZ Live Score: 20.0 ओवर:

ट्रेंट बोल्ट को दोबारा से लाया गया. फर्ग्यूसन ने भारत की सलामी जोड़ी को पवेलियन वापस भेजा, लेकिन कोहली और अय्यर के सामने वो ज्यादा असरदार नजर नहीं आए हैं. बोल्ट के इस ओवर से सिर्फ दो रन.

भारत 121/2. श्रेयस अय्यर 28(22) विराट कोहली 20(27).
India vs New Zealand Live Score:
India vs New Zealand Live Score: 19.0 ओवर:

सैंटनर के इस ओवर से आए सिर्फ दो रन. सैंटनर दवाब बना रहे हैं. लेकिन दोनों भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दे रहे हैं.

भारत 119/2. श्रेयस अय्यर 27(19) विराट कोहली 19(24).
India vs New Zealand Live:
18.0 ओवर:

फर्ग्यूसन का एक और मंहगा ओवर. इस ओवर की दूसरी और आखिरी गेंद पर विराट के बल्ले से आया चौका. ओवर से आए कुल 10 रन.

भारत 117/2. श्रेयस अय्यर 26(16) विराट कोहली 18(21).
India vs New Zealand Live:
17.0 ओवर:

सैंटनर के इस ओवर में आए सिर्फ चार रन. चारों रन सिंगल के तौर पर.

भारत 106/2. श्रेयस अय्यर 25(14) विराट कोहली 9(17).
India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live:  16.0 ओवर:

कोहरे के चलते मैच करीब 11 मिनट कर रुका रहा. इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ है. फर्ग्यूसन के इस ओवर से आए 11 रन.

भारत 102/2. श्रेयस अय्यर 23(11) विराट कोहली 7(14).
IND VS NZ Live Score:
कोहरे के ब्रेक के बाद दोबरा हुआ मैच शुरू, विराट-अय्यर क्रीज पर
India vs New Zealand Live:
अगर घने कोहरे के चलते मैच के ओवर कम होते हैं और मैच 20 ओवर का होता है तो ऐसी स्थिति में भारत को यहां से 24 रनों की और जरुरत होगी. यानि भारत को 4.2 ओवरों में 24 रन बनाने होंगे.
India vs New Zealand Live: कोहरे के कारण मैच रुका
मैदान पर बहुत ज्यादा कोहरा होने के कारण खेल रोक  दिया गया है...फिलहाल 15.4 ओवर हो चुके हैं और भारत का स्कोर है 2 विकेट पर 100 रन
India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023:भारत को दूसरा झटका
13.2: फर्ग्युसन ने दिया भारत को दूसरा झटका, गिल 26 रन बनाकर आउट. यह एक शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर उठती हुई गेंद थी. गिल अपर कट खेलने गए, लेकिन बिल्कुल बाउंड्री रेखा पर खड़े मिशेल के ऊपर से नहीं गुजर सकी..लपके गए..एक छोटी पारी का अंत हुआ...31 गेंदों में 26 रन...5 चौके जड़े.



India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: रोहित आउट
11.1: फर्ग्युसन ने दिया भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट, काफी देर से शरीर से काफी दूर से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे..इस बार कट खेलने गए..जगह पूरी नहीं थी शॉट खेलने के लिए...प्लेड-ऑन हो गए...बोल्ड ! 46 रन, 40 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के

India vs New Zealand Live Score: मैट हेनरी का महंगा ओवर
9.6: रोहित ने पावर-प्ले के आखिरी ओवर में अच्छी पावर दिखाई..न्यूजीलैंड के बेस्ट बॉलर को  ओवर में चौका और छ्क्का..दस रन बटोर लिए....भारत 10 ओवर में 63 रन..
India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 6.0 ओवर: लगता है दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल-डबल से परहेड कर लिया है. शुभमन गिल ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा है. और बाकी की गेंदों पर कोई रन नहीं आया है.

भारत 36/0 रोहित शर्मा 25(20) शुभमन गिल 11(16).

IND VS NZ World Cup 2023 Live:
IND VS NZ World Cup 2023 Live: सिक्सर किंग रोहित के नाम एक और रिकॉर्ड. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

49 - क्रिस गेल
38*- रोहित शर्मा
37- एबी डिविलियर्स
31 - रिकी पोंटिंग
29 - ब्रेंडन मैकुलम

India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 5.0 ओवर: रोहित शर्मा ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. बाकी की गेंदों पर कोई रन नहीं आया. नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शुभमन गिल ने समझदारी का परिचय दिया जिसके चलते रन आउट होने से बचे.

रोहित शर्मा 25(20) शुभमन गिल 7(10).
IND VS NZ live:
IND VS NZ live: 4.0 ओवर:  शुभमन गिल ने बल्ले से शुरु की पांच गेंदों पर कोई रन नहीं आया. गिल ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.

भारत 26/0. Rohit Sharma 19(14) Shubman Gill 7(10)
India vs New Zealand Live: रोहित शर्मा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
India vs New Zealand Live: सिक्सर किंग रोहित शर्मा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

एक कैलेंडर ईयर में 50 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
58 - एबी डिविलियर्स (2015)
56 - क्रिस गेल (2019)
50 - रोहित शर्मा (2023)

IND VS NZ Live Score:
3.0 ओवर:  रोहित शर्मा इस ओवर में बाल-बाल बचे. स्लिप में खड़े डेरिल मिचेल से कैच छूटा और गेंद चौके के लिए गई. इस ओवर में आए सात रन.
भारत 22/0. Rohit Sharma 19(14) Shubman Gill 3(4)
IND VS NZ Live Score:
IND VS NZ Live Score: 2.0 ओवर:  रोहित शर्मा के बल्ले से आया एक शानदार छक्का. इसके अलावा इस ओवर की आखिरी गेंद पर उनके बल्ले से चौका भी आया. भारत के लिए इस ओवर में 10 रन आए हैं.

भारत 15/0. Rohit Sharma 14(10) Shubman Gill 1(2)
India vs New Zealand Live:
1.0 ओवर: भारत के लिए रोहित शर्मा के बल्ले से पहले रन आए. यह रन चौके के रुप में आए. लेकिन इसके बाद बाकी की गेंदें खाली रही. चौका ओवर की दूसरी गेंद पर आया.

भारत 4/0. रोहित शर्मा 4(6) शुभमन गिल 0(0)
India vs New Zealand Live:
न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया.  रोहित शर्मा - शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर.
IND VS NZ Live Score: भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 274

49.6 ओवर: आखिरी गेंद पर रन आउट.. लॉकी फर्ग्यूसन रन आउट हुए न्यूजीलैंड 273 रनों पर सिमटी, भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 274
IND VS NZ Live Score:
49.5 ओवर: डेरिल मिचेल आउट. इसी के साथ मोहम्मद शमी के पांच विकेट पूरे हुए. न्यूजीलैंड को लगा 9वां झटका. विराट कोहली ने लिया आसान सा कैच. डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर खेली 130 रनों की पारी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. मिचेल के बल्ले से आई एक बेहतरीन पारी.

न्यूजीलैंड 273/9.

India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: जसप्रीत बुमराह के 10 ओवर पूरे हुए. उन्होंने अपने कोटे के ओवरों में सिर्फ 45 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. भारतीय टीम ने बीते 9 ओवरों में सिर्फ 44 रन दिए हैं. यह टीम इंडिया के गेंदबाजों की शानदार वापसी है.

49.0 ओवर: न्यूजीलैंड 263/8. Lockie Ferguson 1(5) Daryl Mitchell 120(122)

IND VS NZ Live Score:
मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक गेंदों पर विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. इस ओवर में मोहम्मद शमी ने तीन रन दिए हैं और दो विकेट हासिल किए. आखिरी की 12 गेंदें हैं न्यूजीलैंड यहां से कितने रन और जोड़ पाती है, यह देखना मजेदार होगा. शमी के चार विकेट हो चुके हैं और उनका एक ओवर बचा हुआ है क्या शमी एक ओर विकेट हासिल कर पाएंगे?

48.0 ओवर: न्यूजीलैंड 260/8. Lockie Ferguson 0(1) Daryl Mitchell 118(120)
IND VS NZ Live Score: आउट
 47.5 ओवर: मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरी गेंद पर लिया विकेट. न्यूजीलैंड को लगा 8वां झटका, हैट्रिक पर मोहम्मद शमी .मैट हेनरी खाता भी नहीं खेल पाए. भारत ने मैच में क्या बेहतरीन वापसी की है. मोहम्मद शमी के नाम एक विश्व कप हैट्रिक है, क्या आज दूसरी होगी.

न्यूजीलैंड 260/8.
India vs New Zealand Live:
India vs New Zealand Live: 47.4 ओवर: आउट ...मोहम्मद शमी ने सैंटनर को किया बोल्ड. भारत को मिली सातवीं सफलता. मोहम्मद शमी इस विश्व कप का अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं और उन्होंने तीसरी सफलता हासिल की. सैंटनर सिर्फ एक रन बना पाए.     

न्यूजीलैंड 260/7.
47.0 ओवर:
न्यूजीलैंड 257/6
46.6 ओवर: आउट

46.6 ओवर: आउट


विराट कोहली ने पकड़ा शानदार कैच, मार्क चैपमैन लौटे पवेलियन, भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी
Live Cricket Score:
46.0 ओवर: न्यूजीलैंड 249/5
IND VS NZ World Cup 2023 Live:
IND VS NZ World Cup 2023 Live: 45.0 ओवर:

कुलदीप यादव के इसके साथ ही 10 ओवर पूरे हुए. कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवरों के कोटे में 73 रन दिए और उन्होंने दो विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव ने अपने पांच ओवरों में 48 रन दिए थे, लेकिन इसके बाद के पांच ओवरों में उन्होंने सिर्फ 25 रन दिए और 2 अहम विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन दिए और ग्लेन फिलिप्स का विकेट हासिल किया. इसके बाद चार ओवर बचे हैं, यहां से न्यूजीलैंड जितने रन बनाएगी, टीम इंडिया के लिए वह मुश्किल होती जाएगी.

न्यूजीलैंड 245/5. Mark Chapman 1(2) Daryl Mitchell 110(112)
IND VS NZ Live Score: आउट!!!
IND VS NZ Live Score: भारत को मिली पांचवी सफलता, कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को भेजा पवेलियन. ग्लेन फिलिप्स 26 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाए पाए. उनकी डेरिल मिशेल के साथ साझेदारी पनप रही थी, लेकिन कुलदीप ने इसे तोड़ दिया. फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का जड़ा.
44.0 ओवर:

न्यूजीलैंड 243/4. डेरिल मिशेल 109(110) ग्लेन फिलिप्स 23(24)
IND VS NZ Live Score:
IND VS NZ Live Score:  43.0 ओवर:

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आए 6 रन. इस ओवर में भी कोई बाउंड्री नहीं आई है. बीते 6 ओवर में न्यूजीलैंड केवल 27 रन बनाने में सफल हुई है. कहा जा सकता है भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की है. इस दौरान कोई चौका तक नहीं आया है. आखिरी के सात ओवर बचे हुए हैं देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड यहां से क्या 300 के स्कोर को पार कर पाती है या नहीं.

न्यूजीलैंड 226/4. डेरिल मिशेल 107(108) ग्लेन फिलिप्स 14(20)
LIVE India vs New Zealand:
India vs New Zealand Live Score: 42.0 ओवर:

मोहम्मद शमी का एक ओर शानदार ओवर. इस ओवर में आए सिर्फ चार रन. इस ओवर में भी कोई बाउंड्री नहीं आई है. यानि 37वें ओवर के बाद से भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को रोकनो में कुछ तो कामयाब जरुर हुआ हैं.

न्यूजीलैंड 226/4. Daryl Mitchell 102(103) Glenn Phillips 13(19)
India vs New Zealand Live:
41.0 ओवर:

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आए तीन रन. न्यूजीलैंड बड़े लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रही है. भारत को यहां एक ओर विकेट की तलाश है.

न्यूजीलैंड 222/4. Daryl Mitchell 100(101) Glenn Phillips 11(15)

India vs New Zealand Live Score Updates: डेरिल मिशेल का शतक
IND VS NZ live: 40.4 ओवर: डेरिल मिशेल ने ठोका शतक. डेरिल मिशेल ने शतक तक पहुंचने के लिए 100 गेंदों का सामना किया. जब मिशेल 70 के स्कोर पर थे, जब बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच छोड़ा था. मिशेल ने इसका फायदा उठाया है. यह उनका 5वां शतक है. न्यूजीलैंड को आज उनके ऐसी ही पारी की उम्मीद थी.
IND VS NZ Live Score:
40 ओवर:

मोहम्मद शमी का एक ओर शानदार ओवर. इस ओवर में उन्होंने दिए सिर्फ पांच रन. डेरिल मिशेल 99 पर पहुंच गए हैं. शतक से बस एक कदम दूर.

न्यूजीलैंड 219/4. ग्लेन फिलिप्स 9(12) डेरिल मिशेल 99(98)
LIVE India vs New Zealand:
39.0 ओवर:

कुलदीप यादव को भले ही विकेट मिला हो, लेकिन उन्होंने रन बहुत दिए हैं. इस ओवर में आए पांच रन. न्यूजीलैंड धीरे-धीरे बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई.

न्यूजीलैंड 214/4. ग्लेन फिलिप्स 6(8) डेरिल मिशेल 97(96)
IND VS NZ live:
38.0 ओवर:

डेरिल मिचेल धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ते हुए. जसप्रीत बुमराह ने अपने इस ओवर में दिए चार रन. भारत के लिए एक और शानदार ओवर.

न्यूजीलैंड 209/4. ग्लेन फिलिप्स 2(3) डेरिल मिशेल 96(95)
India vs New Zealand Live:
IND VS NZ World Cup 2023 Live: 37.0 ओवर: भारत के लिए काफी बेहतरीन रहा यह ओवर. कुलदीप यादव ने टीम को एक और विकेट दिलाया. रचिन के आउट होने पर क्रीज पर आए टॉम लैथम को कुलदीप ने सिर्फ 5 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया. कुलदीप के इस ओवर में तीन बाई के रन, एक चौका समेत कुल 8 रन और एक विकेट आया.

न्यूजीलैंड 205/4. Glenn Phillips 0(1) Daryl Mitchell 94(91)
IND vs NZ Live Score:
36.5 ओवर: न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, कुलदीप यादव ने टॉम लैथम को भेजा पवेलियन
India vs New Zealand Live Score:
IND VS NZ live: 36.0 ओवर:

जसप्रीत बुमराह अटैक पर है. बुमराह के इस ओवर में दो चौके आए हैं. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आए कुल 10 रन.

न्यूजीलैंड 197/3. डेरिल मिशेल 89(89) टॉम लैथम 5(4)
India vs New Zealand Live Score Updates:
IND VS NZ Live Score:  35.0 ओवर:

विकेट मिलने के साथ ही जैसे एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों में जान आ गई है. कुलदीप यादव के इस ओवर में सात रन आए हैं.

न्यूजीलैंड 187/3. डेरिल मिशेल 79(83) टॉम लैथम 5(4)
IND VS NZ Live Score:
34.0 ओवर

इस ओवर में एक विकेट और कुल चार रन आए हैं. भारत को शमी ने मैच में एक बार फिर वापस ला दिया है.

न्यूजीलैंड 180/3. डेरिल मिशेल 76(80) टॉम लैथम 1(1)
IND VS NZ Live Score:
33.3 ओवर: मोहम्मद शमी ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, रचिन रवींद्र लौटे पवेलियन...भारत को इस विकेट की लंबे समय से तलाश थी.
रचिन रवींद्र 87 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाकर आउट हुए.

न्यूजीलैंड 178/3
India vs New Zealand Live: रवींद्र और मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर दी है. दोनों बल्लेबाज अब अपने शतक के करीब हैं. रोहित के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही है .

न्यूजीलैंड 167/2 (32.0 ओवर)
India vs New Zealand Live: रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. दोनों के बीच अबतक तीसरे  विकेट के लिए 146 रन की पार्टनरशिप हो गई है. 

न्यूजीलैंड 162/2 (34.3 ओवर)
IND vs NZ Live Score:
21-30 ओवरों के बीच 56 रन आए हैं और भारत को कोई विकेट नहीं मिला है.
IND vs NZ Live Score:
30.0 ओवर:

रवींद्र जडेजा के इसी के साथ 10 ओवर पूरे हुए. उन्होंने इस ओवर में आए 6 रन जोड़े हैं. जडेजा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 48 रन खर्च किए, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

न्यूजीलैंड 147/2. रचिन रवींद्र 65(76) डेरिल मिशेल 60(68)

IND VS NZ live:
IND VS NZ live: 29.0 ओवर:

सिराज के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अंपायर ने रचिन रवींद्र को आउट करार दिया था. रचिन ने अंपायर के फैसले को रिव्यू किया. रिव्यू में बैट और बॉल का कोई कनेक्शन नहीं दिखा. गेंद लेग साइड के बाहर थी. नॉन आउट रहे रचिन. इस ओवर में आए कुल सिर्फ तीन रन, लेकिन भारत को विकेट नहीं मिला है.

न्यूजीलैंड 141/2. Rachin Ravindra 61(73) Daryl Mitchell 58(65)
India vs New Zealand Live:
28.0 ओवर: रवींद्र जडेजा के एक ओर ओवर में छक्का आया. इस ओवर में सात रन आए हैं. जडेजा को खेलने में दोनों बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई है.

न्यूजीलैंड 138/2. Rachin Ravindra 59(69) Daryl Mitchell 57(63)
IND VS NZ World Cup 2023 Live:

27.0 ओवर:

सिराज के इस ओवर में आए सिर्फ तीन रन. भारतीय गेंदबाजों के विकेट की तलाश बरकरार.

न्यूजीलैंड 131/2. डेरिल मिशेल 50(60) रचिन रवीन्द्र 59(66)

India vs New Zealand Live: डेरिल मिशेल का अर्द्धशतक
26.6 ओवर: डेरिल मिशेल का अर्द्धशतक. उन्होंने 56 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.
IND VS NZ World Cup 2023 Live:
26.0 ओवर:

एक ओर से रवींद्र जडेजा बने हुए हैं. लेकिन वो विकेट लेने या बल्लेबाजों पर दवाब बनाने में सफल नहीं हुए हैं. जडेजा के इस ओवर से आए तीन रन.

न्यूजीलैंड 128/2. डेरिल मिशेल 48(56) रचिन रवीन्द्र 58(64)
IND VS NZ World Cup 2023 Live:
यह विश्व कप में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए (किसी भी विकेट के लिए) सबसे बड़ी साझेदारी है. डेरिल मिशेल - रचिन रवीन्द्र ने हेडिंग्ले में जॉन राइट और ब्रूस एडगर के बीच 100 रन की शुरुआती साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
IND VS NZ Live Score:
25.0 ओवर:

विकेट ना मिलते देख गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. मोहम्मद सिराज को अटैक पर लाया गया. हालांकि, इस ओवर में 8 रन आए है. दोनों को ही सिराज का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

न्यूजीलैंड 125/2. डेरिल मिशेल 46(53) रचिन रवीन्द्र 57(61)
IND VS NZ Live Score:
24.2 ओवर: डेरिल मिशेल - रचिन रवीन्द्र के बीच हुई शतकीय साझेदारी. शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने सा सिर्फ टीम की पारी को संभाला है.
India vs New Zealand Live:
24.0 ओवर: 
एक और ओवर जिसमें आसानी से 7 रन आए है. इन दोनों को अब रन बनाने में कोई समस्या नहीं आ रही है. भारत मैच में पिछड़ता हुआ दिख रहा है.
न्यूजीलैंड 117/2. डेरिल मिशेल 40(49) रचिन रवीन्द्र 55(59)
IND VS NZ Live Score:
23.0 ओवर: न्यूजीलैंड 110/2.

कुलदीप यादव के इस ओवर में आए सिर्फ तीन रन. हालांकि, रचिन रवींद्र ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

न्यूजीलैंड 110/2. Rachin Ravindra 50(56) Daryl Mitchell 38(46)
IND vs NZ Live Score:
22.3 ओवर:
रचिन रवींद्र ने जड़ा अर्द्धशतक. 56 गेंदों में उनका अर्द्धशतक पूरा हुआ. न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में.

IND vs NZ Live Score:
22.0 ओवर:

रवींद्र जडेजा के इस ओवर में आए सात रन. रचिन आसानी से रन बना पा रहे है.


न्यूजीलैंड 107/2. Rachin Ravindra 47(53) Daryl Mitchell 38(43)
IND vs NZ Live Score:
21.0 ओवर:

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए. कुलदीप यादव के इस ओवर में एक छक्का लगा. कुल 9 रन आए. भारतीय कप्तान के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं. दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर.

न्यूजीलैंड 100/2. Rachin Ravindra 40(47) Daryl Mitchell 38(43)
IND VS NZ live:
10 से 20 ओवर के बीच बाजी न्यूजीलैंड के हाथों में रही. न्यूजीलैंड ने इस दौरान कोई विकेट नहीं खोया. दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान रवींद्र जडेजा ने रचिन का आसान सा कैच छोड़ दिया.
IND VS NZ World Cup 2023 Live:
20.6 ओवर:  न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे
IND VS NZ Live Score:
20.0 ओवर:

रवींद्र जडेजा के इस ओवर में आए सिर्फ एक रन. भारत के लिए बेहतर ओवर.

न्यूजीलैंड 91/2. Rachin Ravindra 39(46) Daryl Mitchell 31(38)
India vs New Zealand Live:
19.0 ओवर:

कुलदीप यादव का बड़ा ओवर. इस ओवर में दो छक्के समेत आए 16 रन. दोनों बल्लेबाज आसानी से रन बना पा रहे हैं. रचिन रवींद्र टीम इंडिया को कैच छोड़ने की सजा देते हुए नजर आ रहे हैं.

न्यूजीलैंड 90/2. Rachin Ravindra 39(46) Daryl Mitchell 30(32)
India vs New Zealand Live:
18.0 ओवर:

रवींद्र जडेजा के इस ओवर से आए सिर्फ दो रन.

न्यूजीलैंड 74/2. रचिन रवींद्र 39(42) डेरिल मिशेल 23(30)
IND vs NZ Live Score:
17.0 ओवर:
कुलदीप यादव को लाया गया अटैक पर. उन्होंने अपने इस ओवर में दिए सात रन. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई.

न्यूजीलैंड 72/2. रचिन रवींद्र 29(41) डेरिल मिशेल 22(55)
IND vs NZ Live Score:
16.2 ओवर: दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई.
IND VS NZ Live Score:
16.0 ओवर:

रवींद्र जडेजा का एक और ओवर शानदार रहा. इस ओवर में आए सिर्फ चार रन. दोनों ही बल्लेबाजों को अब शॉट खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है.

न्यूजीलैंड 65/2. रचिन रवींद्र 26(35) डेरिल मिशेल 14(19)

IND VS NZ Live Score:
15.0 ओवर:

मोहम्मद शमी के इस ओवर में एक चौका आया. रचिन और डेरिल आसानी से अब रन बना पा रहे हैं. इस ओवर में पांच रन आए हैं.

न्यूजीलैंड 61/2. Daryl Mitchell 14(19) Rachin Ravindra 26(35)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rohit Sharma: "ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं ...", बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित ने भारतीय XI को लेकर दिया बड़ा बयान
India vs New Zealand, World Cup 2023: भारत ने तोड़ा 20 साल का मिथक, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहुंची टॉप पर
KL Rahul ranks top five batters including Virat and Rohit; Also reveals bowlers’ rankings
Next Article
Top 5 batters: केएल राहुल ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाज, चौथे और पांचवें नंबर पर इन खिलाड़ियों को जगह देकर चौंकाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com